#KOTA उमड़ी मतदाताओं की भीड़, 12 बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान
कोटा. शहर की सरकार बनाने के लिए कोटा उत्तर में युवा जोश जमकर उमड़ा। तमाम आशंकाओं को धता बता सुबह 10 बजे तक 19.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जबकि 12 बजे तक यह बढ़कर करीब 35 फीसदी तक जा पहुंचा। कोटा उत्तर में 225 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी।
युवाओं के हाथ शहर की सरकार
कोटा उत्तर नगर निगम में 70 वार्ड पार्षद चुनने के लिए गुरुवार सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के लिए नगर निगम सीमा में 555 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जहां सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। 225 प्रत्याशियों में से अधिकांश युवा हैं और इन्हें मतदान करने वाले कुल 3.32 लाख मतदाताओं में से 1.41 लाख मतदाता भी 18 से 35 वर्ष की आयु के हैं।
चाक चौबंद हैं इंतजाम
मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइड लाइन की पालना कराते हुए मतदान कराया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना कराने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को कतार में खड़े होने के लिए बकायदा गोले बनाए गए हैं। सेनेटाइजर का भी पूरा इंतजाम है। मास्क लगाए बिना किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा।
5 वार्डों पर खास नजर
कोटा उत्तर नगर निगम के 70 वार्ड पार्षद चुनने के लिए 3.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें से 11 हजार 246 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। कोटा उत्तर नगर निगम के मेयर का पद एससी महिला वर्ग के लिए रिजर्व है। जबकि वार्ड सिर्फ पांच ही रिजर्व हैं। इसीलिए वार्ड संख्या 16, 18, 30, 41 और 67 में चुनाव लड़ रही एससी महिला वर्ग की पार्षद प्रत्याशियों पर पूरे शहर की नजर है। क्योंकि इनमें से ही कोई कोटा उत्तर का मेयर बनेगा।