कोटा: दो दिन तक सोच समझकर निकलें घर से बाहर, कहीं जाने से पहले पढ़ लें यह खबर

कोटा. नगर निगम चुनाव को लेकर ट्रेफिक पुलिस ने यातायात की विशेष व्यवस्था की है। इसके तहत शनिवार सुबह 6 बजे से मतदान समाप्ति 1 नवंबर तक ट्रेफिक रुट में बदलाव किया गया है।

यह रहेगी ट्रेफिक व्यवस्था

-यातायात पुलिस उप अधीक्षक नारायण लाल विश्नोई ने बताया कि बडतिराहे से अंटाघर चौराहा तक एवं सीबी गार्डन से जेडीबी कॉलेज तक सभी प्रकार का आवागमन बंद रहेगा ।

– रेलवे स्टेशन की तरफ से एरोड्रम सर्किल तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को खेड़ली फाटक दो रास्ता, बीसीसी तिराहा, सूचना केंद्र कट से सांघी धर्मशाला, नयापुरा थाने के सामने, रैणी फाटक, सीबी गार्डन होते हुए अग्रसेन चौराहे से जनाना घाट एवं सरोवर रोड होते हुए निकलेंगे।

– एरोड्रम सर्किल से स्टेशन की ओर जाने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को कोटड़ी तिराहा, वल्लभबाड़ी मोड़, सेवन वंडर्स, गीता भवन रोड, अग्रसेन चौराहा, उम्मेद पार्क सर्किल, रत्ना नर्सिंग होम के सामने से सांघी धर्मशाला, एमबीएस अस्पताल, अदालत चौराहा से जा सकेंगे।

Read More: बड़ी कामयाबी: कोटा पुलिस ने ट्रक लूट का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

-जिन वाहन चालकों को रेलवे स्टेशन से सीधे एरोड्रम सर्किल व एरोड्रम सर्किल से सीधे रेलवे स्टेशन जाना है तो वे पुराना मनोज टाकिजज, काली सड़क, माला रोड, एसपी ऑफिस चौराहा, पुलिस लाइन सामने से होते हुए 80 फीट लिंक रोड, नए बस स्टैण्ड से धानमंडी से एरोड्रम सर्किल तक आ सकते हैं।

-मनोज टॉकिज से दो रास्ता, अदालत चौराहा, उम्मेदपार्क, अग्रसेन सर्किल, जनाना घाट, बड़ तिराहा मार्ग पर बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक, टाटा-407,709, ट्रैक्टर-ट्रॉली का आवागमन बंद रहेगा।

BIG News: कोटा में 300 किलो मिलावटी मावा पकड़ा

– बस, मिनीबस, टेम्पो, मिनीडोर जिन्हें सीधे ही स्टेशन से एरोड्राम सर्किल व एरोड्रम सर्किल से रेलवे स्टेशन जाने के लिए मनोज टॉकिज, काली सड़क, माला रोड, एसपी ऑफिस चौराहा, पुलिस लाइन के सामने से होते हुए 80 फीट लिंक रोड, नई धानमंडी से एरोड्रम सर्किल आ जा सकेंगे।

– बोरखेड़ा से कुन्हाड़ी की तरफ जाने वाले वाहन चालक 80 फीट लिंक रोड का उपयोग कर सकते हैं।
– कुन्हाड़ी से बोरखेड़ा की ओर जाने वाले वाहन अग्रसेन सर्किल से जनाना घाट, बड़ तिराहा होते हुए बजरंग नगर स्टील ब्रिज का उपयोग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!