गैंगरेप : 1750 पन्नों में दर्ज मासूम की चीखें…, 27 दरिंदों के खिलाफ चालान पेश

कोटा. कोटा जिले की एक नाबालिग किशोरी से झालावाड़ में 9 दिन तक गैंगरेप के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। मामले में 31 आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें 4 नाबालिग है। ऐसे में 27 आरोपियों के खिलाफ पॉस्को कोर्ट क्रम-2 में चालान पेश किया है। पुलिस ने करीब 1750 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है, जिसमें हैवानियत की दास्तां लिखी गई है। 27 आरोपियों में से 25 झालावाड़ जिले के हैं, जबकि 2 कोटा निवासी हैं।

Read More : सरकारी डॉक्टर करा रहा था रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, 60 हजार का इंजेक्शन बेचते गिरोह दबोचा

इन आरोपियों के खिलाफ किया चालान पेश
राजा खान (20), अरशद अयूब (30), नब्बू (24), इंसाफ ( 22), तौहीद (21), शाहरुख (23), शाहरुख (22), समीर अब्बासी (19), आफताब (20), मोहम्मद कैफ (19), इमरान (21), मोनू हाड़ा (27), शोयब (26), आशिक अली (25), नगमा पत्नी आशिक (20), शाहजहां पत्नी अब्दुल रशीद (50), शाहरुख (21), सैय्यद (22), मुश्ताक खान (26), अरशद खान (22), मनजीत सिंह (65), रेहान (35), मोहम्मद आसिफ (35) और आसिफ (31) ये सभी झालावाड़ निवासी हैं। इनके अलावा कोटा निवासी बिट्टू उर्फ वारिस (26), सुकेत निवासी चौथमल (21) व पूजा जैन (19) के खिलाफ चालान पेश किया गया है। जबकि, मामले में 4 नाबालिग आरोपियों के खिलाफ बाल न्यायालय कोटा में चालान पेश किया जाएगा।

Read More : कोटा पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, 2 दिन में कोचिंग सिटी को मिली 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

यह था मामला
गौरतलब है कि कोटा जिले के एक ग्रामीण इलाके की 15 वर्षीय किशोरी ने 6 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि 25 फरवरी को उसकी पहचान की लड़की पूजा जैन और उसका साथी चौथमल उसे बैग दिलाने के बहाने झालावाड़ ले गए थे। वहां उसे दरिंदों के हवाले कर दिया। डेढ़ दर्जन से ज्यादा दरिंदों ने झालावाड़, गागरोन ले जाकर 9 दिन तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई थी और 4 नाबालिग समेत 31 आरोपी को पकड़ा था। प्रकरण में संबंधित थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर व एक एएसआई को निलंबित किया गया था।

Read More : राजस्थान में कोहराम : कोरोना से 24 घंटे में 161 मरीजों की मौत, 17,532 नए पॉजिटिव

विधानसभा में उठा था मामला
9 दिन तक किशोरी से गैंगरेप का मामला विधानसभा में उठा था। कई बार विधानसभा में हंगामा भी हुआ। भाजपा विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा , प्रतापसिंह सिंघवी व चन्द्रकांता मेघवाल ने मुद्दा उठाया था। वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने कोटा पहुंच पीडि़ता के परिजनों से बात कर इस घटना को देश की सबसे बड़ी घटना बताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!