खुद का ट्रक बिका तो दूसरे का चुरा लिया, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश
कोटा. महावीर नगर इलाके में गत दिनों चोरी हुए ट्रक मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही ट्रक भी बरामद कर लिया है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि न्यू कॉलोनी गुमानपुरा निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने गत मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 24 नवंबर को ट्रक यूनियन के सामने वॉम्बे योजना के पास उसका खाली ट्रक खड़ा था। सुबह 5 बजे गाड़ी भरने के लिए मौके पर पहुंचा तो वहां से ट्रक गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Read More: घर के बाहर से लग्जरी कार चोरी, फास्टैग के मैसेज से चला पता
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास के व टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज देखे। साथ ही तकनीकी सूचना के आधार पर ट्रक की तलाश की। जिसमें कुछ अहम तथ्य हाथ लगे। इसके बाद मुखबिर से आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर छत्रपुरा तलाब विज्ञान नगर निवासी आरोपी हनीफ मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रक भी जब्त कर लिया । आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। महावीर नगर थाने के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण चोरी की वारदात अंजाम देना बताया है। उसके पास पूर्व में खुद का ट्रक हुआ करता था, आर्थिक तंगी की वजह से वह बिक गया।