बड़ी कामयाबी: कोटा पुलिस ने ट्रक लूट का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
कोटा. जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई ट्रक लूट की वारदात का पुलिस ( kota police ) ने पर्दाफाश कर दिया। साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को करोली जिले के बेहर का पुरा निवासी ट्रक मालिक रामगोपाल मीना व चालक हैप्पी प्रजापति ने सुल्तानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि गुरुवार को मैं और चालक हैप्पी ट्रक में कोटा स्टोन लेकर कोटा से धौलपुर के लिए रवाना हुए। रात 7.30 बजे सुल्तानपुर स्थित एक ढाबे पर भोजन के लिए रुके और एक घंटे बाद रवाना हुए। इस बीच पीछे से आ रहे तीन लोगों ने बाइक ट्रक के आगे लगाकर वाहन रुकवाया। तभी, आरोपियों ने ट्रक में घुसकर हमारे साथ मारपीट की और ट्रक लेकर फरार हो गए। बाद में थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
BIG News: कोटा में 300 किलो मिलावटी मावा पकड़ा
एसपी चौधरी ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए इटावा डीएसपी शुभकरण खींची व थाना प्रभारी छुट्टन लाल मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर ढाबे वालों से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि तीन युवक बिना नंबर की बाइक पर आए और खुद को मोरपा निवासी बताया। इस पर शुक्रवार को मोरपा गांव में दबिश देकर संतोष शर्मा (28), ललित मालव (28) व विष्णु प्रसाद (27) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। वहीं, उनकी निशानदेही पर कोटा स्टोन से भरा ट्रक अमरपुरा व मोरपा गांव के बीच माइनर किनारे से बरामद कर लिया।
Read More: हत्या का खुलासा: जंगल में बुलाकर रोजगार सहायक को उतारा मौत के घाट, तेजाब डालकर जलाई लाश
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी,एएसआई कमल प्रकाश, कांस्टेबल रामविलास, महेंद्र, रामेश्वर, पुष्पेंद्र, शिव किशोर, कमलेश कुमार व कांस्टेबल चालक रामकरण का सहयोग रहा।