आधे कोटा में कल नहीं आएगा पानी, 10 घंटे बंद रहेंगे नल

TISMedia@Kota. शहर के कई इलाकों में बुधवार को दिनभर जलापूर्ति नहीं होगी। जल शोधन संयत्र सकतपुरा फिल्टर प्लांट पर स्वच्छ जलाशय की सफाई एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति बंद रखी जाएगी। जिन क्षेत्रों में सकतपुरा स्थित जल शोधन केन्द्र से जलापूर्ति की जा रही है, उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को करीब 10 घंटे पानी नहीं मिलेगा।

Read More : दर्दनाक हादसा : 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 42 की मौत, 6 जिंदा बचे, बाकी बहाव में बहे

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता भारत भूषण ने बताया कि बुधवार को जल शोधन संयत्र से जलापूर्ति बंद रहेगी। इससे नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा, नान्ता, बालिता, संपूर्ण कुन्हाड़ी, बडग़ांव जोन, सम्पूर्ण बूंदी रोड क्षेत्र, शंभूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन, लाडपुरा, खाईरोड, खंड गांवड़ी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़ली फाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमंडी, डडवाड़ा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, काला तालाब जोन, सोगरिया, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड क्षेत्र की सभी कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल, रोटेदा, रायपुरा जोन व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

Read More : उर्स पर पीएम मोदी का संदेश- कौमी एकता और भाईचारे की खूबसूरत मिसाल हैं ख्वाजा साहब

इस दौरान नहीं मिलेगा पानी
भूषण के अनुसार, सुबह 10 से रात 8 बजे तक जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके बाद क्षेत्र जलापूर्ति शुरू की जाएगी, लेकिन कम दबाव से पानी मिल सकेगा। 18 फरवरी को जलापूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सुबह 10 बजे से पहले जलापूर्ति के दौरान पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लें।

Read More : पति-पत्नी और ‘वो’ : कोटा में 2 महिलाएं आपस में भिड़ी, जमकर चले लात-घूंसे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!