VIDEO : बदले की आग: दुश्मनों को ठिकाने लगाने हथियारों का जखीरा लेकर पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने दबोचा
– आरोपी से 2 लोडेड पिस्टल, 2 देसी कट्टे व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए
कोटा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 लोडेड पिस्टल, कारतूस, 2 देसी कट्टे व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी किशोरपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ 16 प्रकरण दर्ज है। जिसमें चोरी, लूट, डकैती, मारपीट, बलवा, चौथ वसूली व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं।
VIDEO : मुसीबत में गहलोत सरकार: कांग्रेस के एक और विधायक ने दिखाए बागी तेवर, खुलेआम कह डाली ये बात
शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रताप कॉलोनी चौराहे पर बाइक लेकर खड़ा है। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वह हथियार बेचने की फिराक में है। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो साजिदेहड़ा निवासी सिराज उर्फ चिग्गा (34) बाइक पर बैठा हुआ मिला। टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी में उसके पास से हथियार बरामद हुए। पूछताछ में चिग्गा ने ये हथियार कोटा व झालावाड़ से खरीदना बताया।
Read More: कोटा रेंज के 38 दागी पुलिस अफसर व जवानों का जिला बदला
हिस्ट्रीशीटर चिग्गा ने बताया कि कुछ दिन पहले किशोरपुरा इलाके में उसके भाई फिरोज भेंडा का झगड़ा हुआ था। झमू चांदी वाला व लोकेश तेली ने जान से मारने के लिए गोली चलाई थी। घटना में फिरोज के पैर में गोली लगी। चिग्गा ने बताया कि इसी घटना का बदला लेने के लिए ये हथियार खरीदे है। फिलहाल पुलिस आरोपी से हथियार तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ में जुटी है।