कोटा में महफूज नहीं ATM, बैंक की सिक्योरिटी पर उठे सवाल
कोटा पुलिस ने बैंकों को जारी की एडवाइजरी
कोटा. बैंकों को लाखों का चूना लगाने की घटना ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम का दम भरने वाली एसबीआई बैंक अपने ही एटीएम की सुरक्षा नहीं कर सकी। बैंक प्रबंधन की लापरवाही सैकड़ों उपभोक्ताओं की जमा पूंजी दांव पर लगा गई। रात के वक्त शहर की अधिकतर एटीएम मशीन भगवान भरोसे है। यहां न तो सिक्योरिटी सिस्टम हैं और न ही गार्ड तैनात रहते हैं। बैंकों के लापरवाह रवैया देख कोटा पुलिस को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।
Read More : ठग्स ऑफ बैंक : 14 बैंकों के 86 खातों से पार किए 25 लाख, 3 गिरफ्तार
एसपी सिटी ने बैंक प्रबंधन को दिखाया आईना, ऐसी हो सिक्योरिटी
1. एटीएम मशीन की पावर केबल को सुरक्षित कवर में रखा जाए। ताकि, अपराधी केबल से छेड़छाड़ नहीं कर सके।
2. पावर केबल के साथ सेंसर या अलार्म सिस्टम लगाए जाए। जिससे एटीएम मशीनों की निगरानी करने वाली एजेंसी को तुरंत सूचना मिल सके।
3. शहर के सभी एटीएम कियोस्क पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाए।
4. एटीएम मशीन पर फ्रंट कैमरे के अलावा पूरे कक्ष में अंदर व बाहर की तरफ वीडियो कैमरे लगाए जाए।
5. सुरक्षा इंतजामों की समय-समय पर जांच की जाए। ताकि, एटीएम मशीन से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर निगरानी एजेंसी व संबंधित बैंक को तुरंत सूचना मिल सके।
Read More : किसानों के लिए अच्छी खबरी : गहलोत सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला
भगवान भरोसे एटीएम
शहर में एटीएम लूट व छेड़छाड़ की कई वारदातें हो चुकी है। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। इसका ताजा उदारहण पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर गैंग हैं। जिसने कोटा के 14 बैंकों को तीन रात में ही लाखों का चूना लगा दिया। शहर में विभिन्न इलाकों में बैंकों के कई एटीएम लगे हैं। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं लेकिन अधिकतर बंद है या खराब हो चुके हैं। वहीं, कई जगहों पर तो सिक्योरिटी गार्ड ही नहीं है।
Read More : History of the Day 23 मार्च: शहिदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले…
एटीएम काटकर ले गए थे कैश बॉक्स
गत वर्ष 7 फरवरी की रात उद्योग नगर इलाके में पावर हाउस चौराहा स्थित बैंक एटीएम पर 3 नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोला था। बदमाश कार से आए और गैस कटर से एटीएम काट कैश बॉक्स से रुपए निकाल लिए। लुटेरों ने कियोस्क में लगे सभी सीसीटीवी भी तोड़ दिए। हैरानी की बात यह है कि उस एटीएम कियोस्क पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। पहले बदमाशों ने एटीएम तोडऩे का प्रयास किया। जब तोडऩे असफल रहे तो गैस कटर से काट 2.50 लाख से भरा कैश बॉक्स ही अपने साथ ले गए।
Read More : लोकसभा : बिरला के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना, सांसद बोले-लग रहा सूनापन
हथौड़ी से तोड़ा एटीएम
21 जनवरी 2021 की रात रंगबाड़ी मुख्य रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने लूटने की कोशिश की थी। लुटेरों ने राशि निकालने के लिए हथौड़ी व अन्य औजार से एटीएम की स्क्रीन तोड़कर गिरा दी। हालांकि सुबह होने के कारण बदमाश राशि लूटने में नाकाम रहे। यहां भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।