Kota : सीबी गार्डन में बोटिंग कर रहे लोगों की नाव पलटी, मौत के चंगुल से बची 3 जिंदगी
TISMedia@Kota. शहर के नयापुरा इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब नाव तालाब में गिर गई। गनीमत रही की समय रहते तीनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया और हादसा टल गया। हुआ यूं, यूआईटी द्वारा सीबी गार्डन में संचालित बोटिंग के दौरान नाव में सवार 3 लोग तालाब में गिर गए थे। हालांकि, हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
Read More : Corona Vaccination : कोटा में 69 साल के फौजी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
जानकारी के अनुसार सीबी गार्डन में एक बोट में युवक-युवती और एक बच्चा बैठा हुआ था। बोटिंग के दौरान अचानक नाव टेढ़ी हो गई और तीनों पानी में गिर गए। युवक को तैरना आता था, इसलिए उसने दोनों को पकड़ लिया और डूबने से बचा लिया। घटना का वीडियो पास ही में बोटिंग कर रहे एक अन्य व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More : पशुबली कांड : देवलीमांझी एसएचओ सस्पेंड, डीएसपी करेंगे जांच
घटना के दौरान बोट चला रहे अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। बोटिंग के दौरान सेफ्टी जैकेट भी लोगों ने पहनी हुई थी। मामले की जांच में सामने आया कि नाव जर्जर थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद युवक-युवती ने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की है। बोटिंग संचालित कर रही फॉर्म श्रीनिधि एंटरप्राइजेज के संवेदक शिव शर्मा का कहना है कि उनके पास 9 नाव है और सभी का रजिस्ट्रेशन फिटनेस भी है। लाइफ जैकेट पहनाने के बाद ही हम बोटिंग करवाते हैं। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।