लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा : सिटी बस की तरह गांव-गांव दौड़ेगी मेमो ट्रेन, कोटा से झालावाड़ तक का सफर होगा आसान
ग्रामीण इलाकों को रेल सेवा से जोडऩे के लिए बिछेगा सड़कों का जाल
TISMedia@Kota. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बुधवार को कोटा से रामगंजमंडी रेल दौरे पर रहे। बुधवार सुबह 11 बजे कोटा जंक्शन से शुरू हुई रेल यात्रा शाम करीब 5 बजे रामगंजमंडी पहुंच सभा में तब्दील हो गई। रेल यात्रा के दौरान कोटा से रामगंजमंडी के बीच पडऩे वाले छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर स्पीकर बिरला की विशेष ट्रेन रुकी और सौगातों के रूप में खुशियां बांटती हुई निकली। इस दौरान जनसमूह लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत सत्कार को आतुर रही। जैसे ही विशेष ट्रेन रास्ते में आने वाले स्टेशनों पर रुकती वैसे ही स्थानीय बाशिंदों का सैलाब स्वागत को उमड़ पड़ता। लोगों का अपार स्नेह देख बिरला ने हाथ जोड़ जनता का अभिवादन किया।
Read More : लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा : 2 साल में world class रेलवे स्टेशन बनेगा डकनिया
कोटा से झालावाड़ तक दौड़ेगी मेमो ट्रेन
लोकसभा अध्यक्ष ने मेमो ट्रेन के रूप में हाड़ौती के बाशिंदों को बड़ी सौगात दी है। यह मेमो ट्रेन कोटा जंक्शन व डकनिया स्टेशन से संचालित होगी। मेमो ट्रेन सिटी बस की तरह गांव-गांव दौड़ेगी। इससे कोटा से झालावाड़ तक के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन आपस में जुड़ जाएंगे। मेट्रो यानी मेमो ट्रेन गांव-गांव होती हुई झालावाड़ तक पहुंचेगी। इस सेवा से अपडाउन करने वाले यात्रियों का सफर बेहद सरल और सुगम होगा। यात्रियों को अब ट्रैफिक व रोड जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी। आइए, टिस मीडिया के साथ जानिए, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किस स्टेशन को किन सौगातों से नवाजा है।
डकनिया स्टेशन
1. विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनेगा डकनिया
2. सेटेलाइट स्टेशन के तौर पर विकसित होगा डकनिया स्टेशन
3. छोटे-बड़े स्टेशनों को जोडऩे के लूप लाइन बिछाई जाएगी।
4. जल्द ही यहां कई ट्रेनों का ट्रेनों का होगा ठहराव।
5. सूर्यनगर क्षेत्र के बाशिंदों के लिए बनेगा फुटओवर ब्रिज
6. 2 साल में देश के श्रेष्ठ स्टेशनों में शामिल होगा डकनिया
7. आमजन के सुझावों के हिसाब से ही बनेगा विकास प्लान
8. स्टेशन विकसित होने से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
दाढ़देवी रेलवे स्टेशन
1. दाढ़ देवी रेलवे स्टेशन को आसपास के गांवों से जोडऩे के लिए बिछेगा सड़कों का जाल।
2. स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए बनेगा प्रतीक्षालय
3. बच्चों के लिए स्थापित होगा स्कूल। साथ ही हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा।
4. 8वीं तक का स्कूल को क्रमोन्नत कर 12वीं तक किया जाएगा।
5. पीने के पानी के लिए लगाई जाएगी 3 ट्यूबवैल
6. मुक्तिधाम का होगा जीर्णोद्धार।
7. दाढ़देवी स्टेशन और मंदिर का होगा विकास।
आलनिया स्टेशन.
1. आलनिया स्टेशन से गुजरेगी मेमो ट्रेन।
2. लूप लाइन बिछेगी और मेमो ट्रेन सभी छोटे-बड़े स्टेशनों आपस में जोड़ देगी।
3. अलनीया में रेल सुविधाएं होंगी बेहतर
4. मेमो ट्रैन चलने से आलनिया के बाशिंदों को मिलेगी सस्ती-सुलभ सुविधा
रावंठा स्टेशन
1. यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनेगा फुट ओवर ब्रिज
2. फुट ओवर ब्रिज से सुरक्षित होगा पटरी पार करना
3. अप्रेल से मिलने लगेगी मेमो ट्रेन की सुविधा
4. सिटी बस की तरह गांव-गांव दौड़ेगी मेमो ट्रेन
5. कनेक्टिविटी होगी सुगम, आवागमन होगा आसान
6. शुद्ध शीतल पेयजल के लिए लगेगा वाटर कूलर
7. आमजन के सुझावों के अनुसार ही होगा यात्री सुविधाओं का विस्तार।
दरा स्टेशन
1. दरा का कोटा के लिए विशेष महत्व ।
2. पर्यटन हब के रूप में विकसित होगा दरा स्टेशन।
3. कई ट्रेनों का होगा ठहराव, बढ़ेगा पर्यटन
4. मुकुन्दरा में बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयास जारी।
5. एनटीसीए और वन विभाग की टीम को दिए हैं निर्देश
6. जोधपुर-इंदौर ट्रेन का जल्द होगा ठहराव
7. दरा रेलवे स्टेशन की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाई जाएगी।