VIDEO: थप्पड़ किसने मारा?: बजट बैठक में जमकर हुई हाथापाई, महिला पार्षद को मारे थप्पड़

-कांग्रेस-भाजपा पार्षद आपस में भिड़े

कोटा. कोटा उत्तर नगर निगम में गुरुवार को आयोजित बजट बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन की शुरुआत बजट चर्चा के साथ हुई। बजट चर्चा के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष ने पूर्ण सहमति से निगम बजट पास कर दिया। इसके बाद भाजपाई पार्षद शहर में सफाई और विकास के बिंदु उठाने लगे तो कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Watch Video : #Kota_North_Municipal_Corporation बजट बैठक में पार्षदों के बीच हाथापाई… जमकर हुआ हंगामा

हंगामा इस कदर बढ़ गया कि पार्षद राकेश पोटरा कांग्रेसी पार्षदों पर विपक्षियों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए सदन से जाने लगे। जैसे ही वह अपनी सीट से उठकर गैलरी तक आए तो कांग्रेसी पार्षदों ने उन्हें घेर लिया। पोटरा को बचाने के लिए भाजपाई पार्षद आगे आए तो दोनों पक्ष भिड़ गए। कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों ही गुटों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच महापौर की प्रत्याशी रही पार्षद संतोष बैरवा को किसी ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद बोर्ड बैठक में जमकर बवाल मच गया।

Read More : कोटा में दिनदहाड़े फायरिंग: बाइक सवार बदमाशों ने बीच बाजार युवक को मारी गोली

संतोष बैरवा ने आरोप लगाया कि पार्षद हेमलता गौतम और अर्चना शर्मा के साथ कई कांग्रेसी पार्षदों ने उनके साथ हाथापाई की। हेमलता और अर्चना ने उनके गाल पर थप्पड़ मारा। बैरवा ने आईजी रविदत्त गौड़ को लिखित में दोनों पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। सप्ताहभर में मारपीट के आरोपी पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर उन्होंने धरने की चेतावनी भी दी है। वहीं, हेमलता गौतम और अर्चना शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों के फोन बंद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!