बारां एसीबीः छह महीने में सिर्फ तीन घूसखोर दबोचे, फर्जी ट्रैप के आरोपों से भी घिरे
25 फरवरी के बाद एसीबी की बारां चौकी ने घूसखोरों के खिलाफ नहीं की कोई कार्यवाही
- सूबे में रोज हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही, बारां एसीबी में पसरा है सन्नाटा
- कोटा पुलिस के दारोगा ने एसीबी की बारां सीआई पर लगाए हैं फर्जीवाड़े के आरोप
TIS Media@Baran.राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की तूती बोल रही है। आलम यह है कि औसतन हर रोज ताबड़तोड़ छापेमारी कर घूसखोर दबोचे जा रहे हैं, लेकिन एसीबी की बारां चौकी ऐसी है जिस पर पिछले चार महीने से सन्नाटा पसरा है। आखिरी बार 25 फरवरी को घूसखोर दरोगा को दबोचने के बाद बारां एसीबी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बावजूद इसके सुर्खियों में कोई कमी नहीं आ रही। हालांकि सुर्खियां घूसखोरों को दबोचने के लिए नहीं, बल्कि फर्जी ट्रैप के आरोप लगने से मिल रही हैं।
पेट्रोल पंप खोलने की एनओसी जारी करने के लिए 1.40 लाख की घूस लेने के आरोप में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह राव की गिरफ्तारी के बाद बारां जिला घूसखोरों के खिलाफ हुई सबसे बड़ी कार्यवाही के मामले में सुर्खियों में आ गया था। हालांकि यह कार्यवाही कोटा एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील के नेतृत्व में एसीबी की कोटा सिटी चौकी ने की थी।
Read More: करौलीः खनन के बाद खाली हुए गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत, तीन गए थे डूबते बच्चे को बचाने
छह महीने में सिर्फ तीन ट्रैप
साल 2020 में बारां जिले ने घूसखोरों पर शिकंजा कसने के लिए जमकर सुर्खियां बंटोरी। साल भर में दर्जन भर से ज्यादा कार्यवाहियां कर एसीबी ने बारां के घूसखोरों की कमर ही तोड़ दी थी। यह बात और है कि जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह राव और उनके पीए की गिरफ्तारी से लेकर कई दूसरे ट्रैप कोटा एसीबी की मदद से किए गए थे। लेकिन, साल 2021 के छह महीने गुजर जाने के बावजूद बारां एसीबी सिर्फ तीन ट्रैप ही कर सकी। बारां में एसीबी की पहली कार्यवाही एक जनवरी को की गई थी और अब तक की आखिरी यानि तीसरी कार्यवाही 25 फरवरी को। इसके बाद तो एसीबी की इस चौकी पर ही सन्नाटा पसरा हुआ है।
Read More: कोटा सरस डेयरी में फटा सिलेंडर, सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत
पांच में से दो झालावाड़ के नाम
साल 2021 में बारां में 5 ट्रैप किए गए। जिसमें से तीन एसीबी की बारां चौकी ने किए। जबकि दो घूसखोरों को पड़ौसी जिले झालावाड़ की एसीबी ने दबोचा। बारां जिले में आखिरी बार 25 फरवरी 2021 को घूसखोरों की नकेल कसी गई थी। इस रोज झालावाड़ एसीबी ने सदर थाने के दारोगा सीताराम मीणा को घूस लेते हुए दबोचा था। तब से अब तक बारां जिले में घूसखोरों के खिलाफ एक भी कार्यवाही नहीं हुई। बारां के वरिष्ठ पत्रकार राकेश गुप्ता कहते हैं कि “ऐसा नहीं कि एसीबी की निगाह नहीं है, लेकिन घूसखोर अब पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं और एसीबी की बारां चौकी उसी पुराने ढर्रे पर काम कर रही है। जिसके चलते घूसखोरों को दबोचने के लिए अब पहले से कई गुना ज्यादा कसरत करनी पड़ रही है।”
Read More: योगी का नया वारः 2 से ज्यादा बच्चे पैदा किए तो नहीं मिलेगा इन 77 सरकारी सुविधाओं का लाभ
फर्जी ट्रैप के भी लगे आरोप
गुप्ता कहते हैं कि बारां एसीबी की साख को इस साल सबसे बड़ा बट्टा फर्जी ट्रैप के आरोपों से लगा है। कोटा पुलिस के उपनिरीक्षक सत्यपाल पारीक ने बारां एसीबी के सीआई पर फर्जी ट्रैप आयोजित करने के कथित आरोप लगाए हैं। मामला तब और उलझ गया जब पारीक ने रोजनामचा आम की छाया प्रति और कॉल डिटेल सार्वजनिक कर दावा किया कि बारां एसीबी के सीआई इन दोनों में दो अलग-अलग जगहों पर मौजूद दिख रहे हैं। ऐसे में एक ही वक्त में एक ही व्यक्ति दो जगहों पर कैसे हो सकता है इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, एसीबी के आला अफसरों ने पारीक के सारे दावों को खारिज कर फिलहाल सीआई को क्लीन चिट दे दी है।
Read More: 23 लाख रुपए में बनो RAS, प्री और मेन्स से लेकर इंटरव्यू पास कराने तक की गारंटी
जागरुकता की कवायद
बारां एसीबी अब घूसखोरों के खिलाफ कार्यवाही तेज करने के लिए जनजागरुकता का सहारा लेने की कोशिश में जुटी है। बारां एसीबी के एएसपी गोपाल सिंह कानावत बारां में ब्लाक स्तर पर जागरुकता शिविर आयोजित करने जा रहे हैं। जिसमें लोगों को घूसखोरों के खिलाफ कार्यवाही में एसीबी की ओर से मिलने वाली मदद और सुरक्षा का भरोसा दिला ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यवाही के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जा रही है। बारां में आयोजित किए गए जागरुकता शिविर में कानावत ने लोगों से अपील है कि वे रिश्वत मांगने के मामलों में एसीबी को सूचना दें। कोई भी वादी 94140-84372 (एएसपी बारां चौकी), 9460222220 (उपाधीक्षक, एसीबी चौकी) व बेसिक नम्बर 07453-231001 पर भी सूचना दे सकते हैं।