Deepawali 2021: “बिजली” न बने परेशानी, ऐसे मनाएं सुरक्षित दिवाली
Electricity Safety Tips on Diwali

TISMedia@Kota रोशनी के महापर्व दीपावली की जगमगाहट आपके जीवन में रोशनी भर उसे और भी ज्यादा प्रकाशमान बना दे, इसके लिए जरूरी है कि दीपावली पर विद्युत सुरक्षा की अनदेखी न करें। कोटा में विद्युत वितरण कर रही जेवीवीएनएल की फ्रेंचाइजी कंपनी केईडीएल(कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) ने कोटा वासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ताकि, उनकी दिवाली बन जाए फुलप्रूफ खुशियों वाली।
केईडीएल ने कोटा वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अनुरोध किया है कि घर की सजावट करते समय ध्यान रखें कि बिजली के प्लग लूज न हों। ऐसा होने से उनमें स्पार्किंग हो सकती है। जिससे आग लगने की आशंका रहती है। घर और प्रतिष्ठान की सजावट करते समय बिजली की सप्लाई लाइन, खंभों और केबल से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। जिन किसी के भी घर के पास से अथवा बालकनी से बिजली की लाइन कम दुरी से गुजर रही है, वह काम करते समय नंगे पैर या गीले हाथो से कार्य न करे। न ही किसो को करने की अनुमति प्रदान करे| ऐसा करने पर बिजली करंट लगने का खतरा बना रहता है।
क्या करे:
– बच्चो को विद्युत उपकरणों से दूर रहने के लिए सख्ती के साथ कहें।
– क्षतिग्रस्त, लटकते एवं झूलते हुए तारो को सिर्फ कुशल विद्युत कारीगर द्वारा ही ठीक करायें |
– घर प्रतिष्ठान की सजावट करते समय प्लग लूज न रहने दें। तारों को भी अच्छे से जोड़ें और उनके ऊपर बिजली वाला टेप लगाना न भूलें।
क्या न करें:
– किसी भी परिस्थिति मे टूटे एवं क्षतिग्रस्त विद्युत तारो को न छुए।
– विद्युत सैयंत्र जैसे, ट्रांसफार्मर या डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्सेस के पास ज्वलनशील पदार्थ न रखे और न ही उन्हें जलाएं।
– बिजली से जुड़ी चीजों को न तो गीले हाथ और न ही नंगे पैर छुएं।
– किसी भी परिस्थिति में बिजली के टावर, खंभों और ट्रांसफार्मर पर न चढ़ें।
– बिजली ट्रांसफार्मर और सप्लाई लाइन के नीचे या उससे लगाकर दुकान न लगाएं।
– पटाखा व आतिशबाजी बिजली लाइनों के नीचे व आसपास न करें।