राजस्थान की तरफ बढ़ रहा ताउते चक्रवात, कोटा-बारां में मचा सकता तबाही

TISMedia@Kota. मौसम विज्ञान केंद्र ने अरब सागर से उठ रहे चक्रवात ताउते के संबंध में अलर्ट जारी किया है। इसका असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसके चलते अतिभारी बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से ही कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में इसका असर शुरू हो जाएगा। इन संभाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात होने की आंशका है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवात तूफान ताउते उत्तर उत्तर पश्चिमी दिशा में 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इसकी बढ़ने की रफ्तार तेज होती जाएगी। ताउते चक्रवात की वजह से कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में रविवार को थंजरस्टॉर्म व अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
READ MORE: इस बीमारी ने भी ले ली महामारी की शक्ल, इंसानों को बना सकती है नपुंसक
चार दिन का अलर्ट किया गया जारी
16 मई: पूर्व राजस्थान के कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, बूंदी, चितौडगढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में जालौर व पाली जिले में कहीं-कहीं मेध गर्जन और 55 से 125 किलोमीटर रफ्तार की धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने की आशंका है।
17 मई: पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, बूंदी, चितौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर जिलों में वज्रपात और 55 से 125 किलोमीटर रफ्तार की आंधी की संभावना है। एक-दो स्थानों पर बारिश तथा भारी बारिश भी हो सकती है। साथ ही पश्चिम राजस्थान में पाली, जालौर, बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ 55 से 125 किलोमीटर की हवा चल सकती है।
18 मई: पूर्वी राजस्थान के कोटा, धौलपुर, सिरोही, जयपुर, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर जिलों में 55 से 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की हवा और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के नागौर, पाली, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं 55 से 125 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। पाली, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
READ MORE: #IndiaFightCovid: कम हो रहे कोरोना के सक्रिय मामले, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी भयावह
19 मई: पूर्वी राजस्थान के जयपुर भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा व झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं पर 55 से 125 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, चूरू, पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ अचानक 55 से 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। साथ ही नागौर, जैसलमेर, पाली, बाड़मेर ओर जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।