एसीबी की बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ का सरकारी अफसर कोटा में 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
कोटा. कोटा ग्रामीण एसीबी ने गुरुवार को न्यू क्लॉथ मार्केट में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक झालावाड़ के वरिष्ठ सहायक को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी कोटा ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी ईश्वर सिंह ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म कालिका एंटरप्राइजेज द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परियोजना के तहत जीएसएसएस सलोतिया झालावाड़ में 37 लाख की लागत से बिल्डिंग का निर्माण करवाया था। जिसके 22 लाख रुपए के बिल पास करवाने की एवज में झालावाड़ निवासी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) रंगलाल मीणा, सहायक लेखाधिकारी महेंद्र मीणा और वरिष्ठ सहायक दीपक वर्मा ने 2 प्रतिशत के हिसाब से 44 हजार रिश्वत मांगी।
Read More: कोटा एसीबी की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई : परिवहन विभाग में घूसखोरी का पर्दाफाश, 2.50 लाख जब्त
इस पर सौदा 40 हजार में तय हुआ। परिवादी की शिकायत का 29 अक्टूबर को सत्यापन करवाया। जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया। गुरुवार को आरोपी दीपक ने फरियादी को रिश्वत की रकम के साथ कोटा न्यू क्लॉथ मार्केट बुलाया। जहां उसने आरोपी को रिश्वत की राशि दी। इसी दौरान एसीबी ने छापा मार दीपक को 40 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोचा।
एएसपी शेखावत ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी रंगलाल मीणा झालावाड़ में जिला शिक्षाधिकारी है। उसके पास जिला परियोजना समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार है। कार्रवाई के बाद उसके तिलक नगर झालावाड़ स्थित घर पर तलाशी की जा रही है।
Read More: एएसपी बन गए खलासी, पढि़ए, भ्रष्टाचार की सनसनीखेज कहानी…