एसीबी की बड़ी कार्रवाई : ‘घूस’ के लगे पैर, ACB ने कई किमी दौड़कर दबोची
– झालावाड़ एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार
-पट्टे जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
– ट्रेप के दौरान आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने की भागने की कोशिश
TISMedia@Kota. झालावाड़ एसीबी ने बुधवार को कोटा जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी टीम ने सुकेत ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 लोगों को 18 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है। आरोपियों ने घूस ग्राम पंचायत की ओर से पट्टे जारी करने की एवज में ली थी।जानकारी के अनुसार परिवादी सत्यनारायण योगी ने 19 जनवरी को झालावाड़ एसीबी में परिवाद दिया था। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी वार्ड-1 से वार्ड पंच है। उनके वार्ड निवासी 12 लोगों से आवासीय पट्टा जारी करने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी महिपाल सिंह रिश्वत मांग रहा है। 5 हजार रुपए प्रति पट्टे के हिसाब से कुल 60 हजार रुपए की घूस मांग रहा है। बाद में 4500 रुपए प्रति पट्टा देना तय हुआ। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें मामला सही पाए जाने पर आरोपियों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। ग्राम विकास अधिकारी महिपाल ने रिश्वत राशि 36 हजार रुपए ट्रेप से पहले ही ले लिए थे।
Read More : कोटा में फिर से चाकूबाजी : कार का हॉर्न बजाया तो बदमाशों ने युवक को चाकूओं से गोद डाला
ट्रेप होने की लगी भनक तो की फरार होने की कोशिश
इसके बाद बकाया राशि 18 हजार रुपए लेकर परिवादी सत्यनारायण योगी को मारुति नगर (रामगंजमंडी) स्थित अपने आवास पर बुलाया। जहां एसीबी ट्रेप के लिए पहले से ही तैयार थी। परिवादी बुधवार दोपहर एक बजे ग्राम विकास अधिकारी के घर पहुंचा और रिश्वत की बकाया राशि दी। इस दौरान आरोपी महिपाल को ट्रेप होने का अंदेशा होने पर वह तुरंत घर से बाहर निकला और आवास के बाहर कार में बैठे अब्दुल इस्लाम के साथ बैठकर फरार होने की कोशिश की।
Read More : मौसमी मीणा हत्याकाण्ड : पति को छोड़ बुआ के लड़के से की शादी, फिर उसी ने ही उतार डाला मौत के घाट
एसीबी ने पीछा कर घूसखोरों को दबोचा
कार में बैठते ही ग्राम विकास अधिकारी ने रिश्वत राशि वकार अहमद के हाथ में दे दी। वकार ने कार में ही बैठे तीसरे व्यक्ति मोहम्मद संजानी के हाथ में थमा दी और चालक ने कार दौड़ा दी, लेकिन एसीबी ने पीछा करके कार को रुकवाया और चालक समेत चारों को गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद की। कार में बैठे तीनों लोगों के हाथ रिश्वत राशि से रंगे मिले। वहीं, चौथे व्यक्ति कार चालक को भी गिरफ्तार किया है।
Read More : 16 थानों की पुलिस ने बोला धावा : 350 जवानों ने घेरा गांव, भट्टियां तोड़ नष्ट की हजारों लीटर शराब
आपराधिक मामला भी दर्ज
ट्रेप की कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में की गई। मीणा ने बताया कि घूस के दौरान कार मालिक अब्दुल इस्लाम आरोपियों को कार से लेकर फरार हो गया था। इसलिए, आरोपी अब्दुल इस्लाम व तीनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है।