कोटा में जमकर चली लाठियां, एक ही परिवार के 4 सदस्य जख्मी
खेत में पानी पिलाने के मामले में दो परिवारों में विवाद
कोटा. खैराबाद पंचायत समिति की आलोद ग्राम पंचायत में खेत में पानी पिलाने के मामले में दो परिवारों में विवाद हो गया, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने चेचट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत गंभीर होने से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ अस्पताल रैफर कर दिया।
Read More: सड़क किनारे बतिया रहे दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, बेटे को कफन में देख फफक पड़े मां-बाप
चेचट थानाधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि अलोद निवासी रामस्वरूप अहीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह परिवार के सदस्यों के साथ खेत पर फसलों को पानी पिला रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रामप्रकाश अहीर, सुरेश, विनोद, विजय व विष्णु अहीर आए और लकडिय़ों से हमला कर दिया। जिसमें रामस्वरूप व उनकी पत्नी कांतिबाई के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पुत्र लोकेश के सिर व हाथ-पैर और मनोज अहीर के पैर में चोट आई है। थानाधिकारी सिंह ने कहा कि पुलिस ने सोमवार को पीडि़त पक्ष को बयान देने के लिए थाने बुलाया लेकिन वह नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।