राजस्थान में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त फायरिंग, स्कॉर्पियो में मिला खतरनाक सामान
TISMedia@Kota. राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को फिल्मी अंदाज में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने संदिग्ध एसयूवी का 26 किमी तक पीछा किया। कार में बैठे दो युवकों ने पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायर कर दिए। जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड फायर किए। इस दौरान पुलिस ने एसयूवी कार में सवार दो युवकों को पकड़ा। कार की तलाशी में 392 किलो डोडा पोस्त, एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित 74 हजार रुपए मिले, जिसे जब्त कर लिया गया।
Read More : 100 रुपए के चक्कर में 2 लाख से हाथ धो बैठी महिला, कैसे, पढि़ए खबर
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। सुबह के 5 बजे थे। तभी बुड़किया के पास काली एसयूवी संदिग्ध नजर आई। चालक को कार रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। इस पर वृत्ताधिकारी धर्मेन्द्र डूकिया ने पीछा कर नाकाबंदी करवाई। भोपालगढ़ में सीओ कार्यालय व भोपालगढ़ थाने के सामने पुलिस ने पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन चालक ने दोनों जगह नाकाबंदी तोड़ी और भगाने लगा।
Kisan Andolan : दिल्ली के किसानों के समर्थन में कोटा में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली
इस बीच, हीरादेसर चौराहे के पास एसयूवी का आगे का टायर फट गया। चालक ने कार वहीं छोड़ी और पैदल ही भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर युवक ने वृत्ताधिकारी डूकिया व पुलिस बल पर गोलियां चलाईं। जवाब में सीओ ने भी दो राउण्ड फायर किए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के हाथ से पिस्तौल गिर गई। पुलिस ने पीछा कर गुड़ा बिश्नोइयान गांव निवासी अशोक बिश्नोई (27) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस और 74 हजार रुपए भी जब्त किए। टायर फटने से लावारिस छोड़ी एसयूवी की तलाशी ली तो प्लास्टिक कट्टों में भरा 392 किलो डोडा पोस्त भी जब्त किया गया। पुलिस ने जानलेवा हमला, एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर अशोक बिश्नोई को गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु आरपीएस योगेश चौधरी को जांच सौंपी गई है।