कर्ज से परेशान युवक ने किशोर सागर में लगाई छलांग, जान बची तो किए चौंकाने वाले खुलासे
कोटा. किशोर सागर तालाब में शनिवार को एक युवक ने आत्महत्या ( Suicide ) की नियत से किशोर सागर तालाब में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव में बहता हुआ वह तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए लगे फाउंटेन में अटक गया। इसके बाद वह फाउंटेन पर बैठ गया और दोबारा तालाब में कूदने की कोशिश की लेकिन हिम्मत नहीं हुई। ऐसे में वह एक घंटे तक फाउंटेन पर ही बैठा रहा। इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने युवक को फाउंटेन पर बैठा देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नगर निगम रेस्क्यू टीम के गोताखोर बोट लेकर मौके पर पहुंचे और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Suicide : चंबल में कूदी युवती की 24 घंटे बाद मिली लाश
कर्ज से था परेशान
गोताखोर व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी शाहनवाज शेख ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित जयहिंद नगर निवासी विकास से खुदकुशी करने की वजह जानी तो उसने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ है। कर्जदार पैसे मांगने उसके घर आते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। आजीविका चलाने के लिए उसके पास दुकान है, जिसे कर्जदारों ने बंद करवा दी। इससे तंग आकर शनिवार सुबह उसने आत्महत्या के लिए किशोर सागर तालाब में छलांग लगाई थी। हालांकि वह करीब एक घंटे तक फाउंटेन पर ही बैठा रहा। बाद में निगम की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला।