जंगलों में मिली महिला की सड़ी गली लाश, पहचान तक हुई मुश्किल
कोटा. कोटा के ग्रामीण इलाके में एक ही दिन में दो महिलाओं के क्षतविक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। गैंता गांव के पास चम्बल नदी में एक चादर में बंधे मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझ पाती इससे पहले ही बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के निमोदा उजाड़ गांव के जंगलों में एक महिला की सड़ी गली लाश मिल गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
बूढ़ादीत थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि निमोदा उजाड़ गांव के जंगलों में एक महिला की सड़ी गली लाश पड़ी हुई है। बूढादीत थाने के एसएचओ अविनाश मीणा ने बताया कि निमोदा उजाड़ के जंगलों में एक महिला की सड़ी गली लाश मिली है। शव इस कदर क्षत विक्षत हो चुका है कि उसकी पहचान तक मुश्किल हो रही है। मृतका ने नीले रंग के कपड़े पहन रखे हैं।
करीब 15 दिन पुराना शव
शव की हालत देखकर पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि यह करीब 10 से 15 दिन पुराना हो सकता है। शव को फेंकने के साथ ही उसकी पहचान मिटाने की भी कोशिश की गई है। शव के पास से पुलिस को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जिससे महिला की शिनाख्त करना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है।