मंडाना पेट्रोल पम्प लूट का पर्दाफाश : कोटा के बाद लुटेरों ने एमपी में भी लूटा पम्प, कोटा पुलिस ने दबोचा
- 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार
TISMedia@Kota. कोटा जिले के मंडाना कस्बे में गुरुवार तड़के हुई पेट्रोल पंप लूट की वारदात का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, 2 बदमाश अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
Read More : Kota में पेट्रोल पंप पर लूट : बंदूक तान 4 लोगों को बनाया बंधक, 1 लाख से ज्यादा लूटे
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि बीते दिन मंडाना में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूट फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला विशेष शाखा व मंडाना पुलिस की दो टीमें गठित की गई। टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लुटेरों की गाड़ी नंबरों की जांच करते हुए आरोपियों के पीछे छापीहेड़ा (मप्र.) पहुंची। लेकिन, तब तक बदमाश छापीहेड़ा में भी एक पेट्रोल पम्प लूट चुके थे और फरार होने की तैयारी में थे, तभी कोटा ग्रामीण पुलिस ने दबिश देकर पूरी गैंग को दबोच लिया। हालांकि दो बदमाश मौका देख कर फरार हो गए।
Exclusive Video में देखिए, आखिर कौन है ‘वो’, जिसने महिला पार्षद को मारा थप्पड़
सूचना पर मध्यप्रदेश पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले आई, जहां छापीहेड़ा में पेट्रोल पंप को लूटने के आरोप में एमपी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपी एमपी पुलिस की गिरफ्त में है और जल्द कोटा ग्रामीण पुलिस तीनों को प्रोडक्शन वारंट पर कोटा लाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।