इमरान हत्याकांड का पर्दाफाश: हत्यारा बोला-पैसे देने से मुकरा तो उतारा मौत के घाट
– कोटा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोटा. शहर में दिवाली के दिन चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या ( Imran Murder Case ) करने के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया था। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि अनंतपुरा निवासी इमरान दिवाली के दिन शनिवार को अपने साथी शरीफ के साथ बाइक से विश्वकर्मा नगर स्थित वर्कशॉप पर जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपी मोईन उर्फ बिंदी व कालू उर्फ बाबू उर्फ सोयब पीछे से बाइक लेकर आए और लात मारकर उनकी बाइक गिरा दी। इसके बाद आरोपियों ने इमरान उर्फ गोलू पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और मृतक के साथी शरीफ के साथ मारपीट की। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। पुलिस को दोनों आरोपियों के देवलीमांजी थानाक्षेत्र के इस्लाम नगर गांव में छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर सेामवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: दिवाली के दिन कोटा में दिनदहाड़े हत्या, चाकूओं से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट
पैसे देने से मुकरा तो उतारा मौत के घाट
पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि कोटड़ी फकीरों की मस्जिद निवासी शाहनवाज उर्फ बाबू और अनंतपुरा क्रेशर बस्ती निवासी मोइन उर्फ बिंदी ने आपसी रंजिश के चलते इमरान की हत्या की है। पूछताछ में आरोपी मोइन ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरे और इमरान के बीच झगड़ा हुआ था। उसने मेरे साथ मारपीट की थी। मामले को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है। इस पर मृतक इमरान ने मेरे साथ राजीनामा कर मुझे पैसे देने का वादा किया था लेकिन वह मुकर गया। इससे आक्रोशित होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
Read More: कोटा पुलिस ने किया नकबजनी गैंग का पर्दाफाश: पलक झपकते ही उड़ा ले गए 16.83 लाख
जमीन को लेकर थी रंजिश
बताया जा रहा है कि मृतक इमरान और आरोपी मोइन के बीच किसी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद था। आरोपी
के खिलाफ पहले से भी मारपीट और अन्य धाराओं में चार मुकदमें दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले पर कहा है कि अभी तक जांच में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, फिर भी पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।