हाइवे डकैती का खुलासा : पढि़ए, 5 बदमाशों ने आधी रात कैसे मचाया तांडव
तीन गिरफ्तार, 2 बदमाश फरार
कोटा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नेशनल हाइवे-52 स्थित फाटाखेड़ा के पास गत दिनों हुई डकैती का पर्दाफाश कर पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि कनवास के मंदारिया गांव निवासी जोधराज गुर्जर गत सोमवार देर रात बाइक से केबल नगर जा रहा था। इस दौरान फाटाखेड़ा के पास कार से आए पांच बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की और बाइक, मोबाइल, पर्स व 4 हजार रुपए छीन ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
विशेष टीम का गठन:- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी रणविजय सिंह व थानाधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया।
Read More : शराब के नशे में दोस्त बना कातिल, सिर पर ईंट मार उतारा मौत के घाट
वारदात का खुलासा: वारदात के बाद बादमाश बाइक को फाटाखेड़ा से सुकेत, झालावाड़, भवानीमंडी हुए फरार हो गए। पुलिस ने इन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें संदिग्ध कार नजर आई। पुलिस ने भवानीमंडी क्षेत्र में आरोपियों की तलाश कर राहुल सिंह खिंची (21) निवासी सेदडा थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मप्र. हाल मुकाम महुडिया थाना मिसरोली भवानीमण्डी, राहुल साल्वी (19) निवासी रामठी मोहल्ला भवानीमण्डी, मयंक उर्फ बिटटू पाटीदार (19) निवासी गुराडिया जोगा थाना मिसरोली झालावाड को गिरफ्तार कर बाइक, पर्स एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में आरोपी कुशाल पाटीदार, अजय सिंह उर्फ शक्ति सिंह उर्फ टिल्लु के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। फिलहाल ये दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
Read More : बारां से झालावाड़ रिश्तेदार के घर आया व्यक्ति उजाड़ नदी में डूबा, 19 घंटे बाद मिली लाश
पुलिस टीम:- वारदात के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक महेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक रामरतन, हैडकांस्टेबल गोरधन व गोबरी लाल कांस्टेबल रघुवीर, विनोद, सुरेन्द्र, रवि, मामराज, इरफान का योगदान रहा।