झालावाड़ में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया लाठी-पत्थरों से हमला
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के लाडपुरा बलराम गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने विद्युत निगम की टीम पर लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें निगम के एक कनिष्ठ अभियंता व कुछ कर्मचारी घायल हो गए। बाद में अभियंता ने मनोहर थाना पुलिस स्टेशन पहुंचकर राजकार्य में बाधा व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार मनोहर थाना क्षेत्र के लाडपुरा बलराम गांव में विद्युत निगम की टीम को अवैध ट्रांसफार्मर लगा होने व विद्युत चोरी होने की जानकारी मिली थी। इस पर कनिष्ठ अभियंता पिंटू कुमार अपने कर्मचारियों व कुछ पुलिसकर्मियों के साथ गांव पहुंचे।
Read More : शराब के नशे में दोस्त बना कातिल, सिर पर ईंट मार उतारा मौत के घाट
इस दौरान विद्युतकर्मी गांव में लगे अवैध ट्रांसफार्मर उतारने लगे। यह देखकर ग्रामीण भड़क उठे और लाठी-पत्थरों से विद्युत टीम पर हमला कर दिया और वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। अचानक हमले से कर्मचारी घबरा गए और किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई। हमले में कनिष्ठ अभियंता पिंटू कुमार व लाइनमैन नारायण घायल हो गए। बाद में कनिष्ठ अभियंता ने मनोहर थाने के पुलिस थाने पहुंचकर राजकार्य में बाधा व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया। मनोहर थााना के थानाधिकारी अजित मेघवंशी ने बताया कि 10 नामजद लोगों सहित 5 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी नामजद लोग फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।