भरतराज हत्याकांड: जमीन के लिए युवक को तलवारों से काट उतारा मौत के घाट, 8 आरोपी गिरफ्तार

-2 नाबालिगों को किया निरुद्ध

कोटा. कुन्हाड़ी स्थित काली बस्ती में जमीनी विवाद के चलते गत दिनों हुई युवक की हत्या ( Murder ) के आरोपी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने भरतराज हत्याकांड में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 नाबालिगों को निरुद्ध किया है। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि फरियादी दीपक ने 18 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत बुधवार दोपहर को मैं अपने मामा ससुर भरतराज मालवीय व नरेश के साथ हमारी काली बस्ती स्थित जमीन पर गए थे। वहां भरतराज पास ही की दुकान पर कुछ खरीदने गए थे। तभी वहां आरोपी अनिल अपने साथियों के साथ आया और उन पर तलवार, सिरया व लोहे के पाइपों से जानलेवा हमला कर दिया। भरतराज को बचाने गए तो आरोपियों ने हम पर भी हमला करने लगे। इस दौरान मैं और नरेश ने वहां से भागकर जान बचाई।

Read More: हत्या का सनसनीखेज खुलासा: 10 किलो के पत्थर से सिर कुचला, फिर खून से सनी लाश के पास सो गया

गंभीर घायल भरतराज को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बीते सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर काली बस्ती निवासी आरोपी अनिल कुमार, करण उर्फ कालु, रोहित उर्फ झब्बु, सुमित, रवि व साबरमती कॉलोनी कैथूनीपोल निवासी अर्जुन को गिरफ्तार किया है।

Read More: खौफनाक मंजर : जयपुर की सड़क पर दौड़ी मौत फिर बनी आग का गोला

हिस्ट्रीशीटर है मुख्य आरोपी
पुलिस ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी अनिल कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, जबरन वसूली सहित मारपीट के 13 मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!