वारदात अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे बदमाश, पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचा
कोटा. पुलिस ने शहर में दो अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए दो जनों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के जरिए पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े लोग और हथियार तस्करों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम व गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
Read More: भरतराज हत्याकांड: जमीन के लिए युवक को तलवारों से काट उतारा मौत के घाट, 8 आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीसीएम रोड स्थित आहलुवालिया मॉल के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस पर आरपीएस शंकरलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां वॉम्बे योजना सुभाष नगर निवासी मोहम्मद इंसाफ संदिग्ध नजर आया। इस पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से लोडेड अवैध देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Read More: कोटावासियों 26-27 नवम्बर को घरों में नहीं आएगा पानी, जानिए, किन इलाकों में कब तक बंद रहेंगे नल
वहीं, दूसरी कार्रवाई महावीर नगर थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने रंगबाड़ी कच्ची बस्ती निवासी भूपेंद्र मीणा को विश्वकर्मा नगर स्थित नाले के पास से अवैध देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी भूपेंद्र अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस पर महावीर नगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।