कोटा की हवा में बिछा मौत का जाल काट रही पुलिस, 2 आरोपी गिरफ्तार
– प्रतिबंधित चायनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ सख्त हुई पुलिस
– 2 विक्रेता गिरफ्तार, 200 से ज्यादा चायनीज मांझे के रोल जब्त
TISMedia@Kota. चंद पैसों के लालच में दुकानदार बच्चों के हाथों में तलवार से भी तेज धार वाला हथियार थमा रहे हैं। हवा में मंडराता यह हथियार इंसानों के साथ-साथ बेजुबान पक्षियों की जान का दुश्मन बना है। जानलेवा साबित हो रहे चायनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई के लिए अब पुलिस आगे आई है। पुलिस ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चायनीज मांझा बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 200 से ज्यादा चायनीज मांझे के रोल जब्त कर नष्ट किए हैं।
Read More : हीरालाल नागर का हमला : अवैध धंधों के सरपरस्त हैं भरत सिंह
200 चायनीज मांझे के रोल जब्त
कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र में पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा की अगुवाई में अतिक्रमण निरोधक अनुभाग व होमगार्ड के जवानों की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों में चायनीज मांझा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर करीब 200 चाइनीज मांजे के रोल जब्त किए हैं। जिन्हें बाद में जलाकर नष्ट कर दिया गया।
Read More : एसीबी का बड़ा धमाका : राजस्थान के दो RAS अफसरों को 5-5 लाख की घूस लेते दबोचा
कुन्हाड़ी क्षेत्र में दो विक्रेता गिरफ्तार
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि गिरधरपुरा व नयाखेड़ा कुन्हाड़ी में चायनीज मांझा बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर मांझे के सात रोल बरामद किए हैं। आरोपी हंसराज माली व प्रदीप सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
चायनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने सभी थानाधिकारियों को प्रतिबंधित चायनीज मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने चायनीज मांझे की बिक्री नहीं करने के संबंध में मुनादी भी करवाई है। व्यापारिक संगठनों को भी इस संबंध में जागरूक किया है। वहीं, भीमगंजमंडी पुलिस ने जागरुकता पोस्टर भी जारी किया है।
Rajasthan Board Exam : 15 मई से 15 जून के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
प्रतिबंधित मांझा बेचते मिले तो जाएंगे जेल
भीमगंजंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एएसपी प्रवीण जैन और पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ ने जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की। डीसीएम में पुलिस ने मुनादी करवाई कि चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक है और यदि कोई बेचता पाया गया तो मुकदमा दर्ज होगा और जेल भी जा सकता है।