BIG News: राजस्थान में गुर्जरों ने उखाड़ी पटरियां, रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट

कोटा. गुर्जर आंदोलन प्रदर्शनकारियों ने रविवार को दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन बाधित कर दिया है। वहीं, बयाना-हिंडोन रोड पर जाम लगाकर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद गुर्जर समाज के लोग पास से गुजर रही हिंडोन सिटी-बयाना रेलवे लाइन पर पहुंच गए और पटरियां उखाड़ दी। प्रदर्शन को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने सात ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।

Read More: राजस्थान: फिर भड़की गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग, 01 नवंबर से चक्का जाम

इन ट्रेनों का बदला रुट

– ट्रेन नंबर 02060 हजरत निज़ामुद्दीन-कोटा, वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर।

-ट्रेन नंबर 09039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, वाया सवाईमाधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगरा फोर्ट।

-ट्रेन नंबर 02401 कोटा-देहरादून वाया सवाईमाधोपुर- जयपुर-दिल्ली।

-ट्रेन नंबर 02415 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली।

-ट्रेन नंबर 02416 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर वाया दिल्ली- जयपुर-सवाई माधोपुर।

-ट्रेन नंबर 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर वाया दिल्ली-जयपुर-अजमेर-चंदेरिया।

-ट्रेन नंबर 02963 हजरत निजामुद्दीन वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली मार्ग से चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!