कोटा उत्तर नगर निगम चुनावः हर मिनट बरस रहे 198 से ज्यादा वोट

कोटा. नगर निगम चुनावों में कोटा उत्तर के मतदाता जमकर उत्साह दिखा रहे हैं। मतदाताओं के जोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर मिनट 198 से ज्यादा वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7.30 बजे शुरु हुआ और पूरे उत्साह से लगातार जारी है।

Read More: भाजपा के दिग्गज हुए कोरोना के शिकार, बिना मास्क कर रहे थे चुनाव प्रचार

कोटा उत्तर के 70 वार्डों के लिए मतदान जारी है। कोरोना संक्रमण के चलते आशंका जताई जा रही थी कि इस बार मत प्रतिशत खासा कम रहेगा, लेकिन कोटा उत्तर के उत्साही मतदाताओं ने इन आशंकाओं पर पानी फेर दिया। आलम यह है कि साढ़े पांच घंटे में 38.91 फीसदी मतदान हो चुका है। जबकि 4.30 घंटे का मतदान अभी बाकी है।

Read More: #KOTA: उमड़ी मतदाताओं की भीड़, 12 बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान

जमकर बरसे वोट

कोटा उत्तर नगर निगम में 70 वार्डों के लिए हो रहे चुनाव में 225 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं। 3.32 लाख मतदाताओं के लिए निगम क्षेत्र में 555 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 7.30 बजे मतदान शुरु होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई। सुबह दस बजे तक 65 हजार 597 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जबकि एक बजे तक 01 लाख 29 हजार 505 मतदाताओं ने मतदान किया। यानि दोपहर एक बजे तक 38.91 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था।

Read More: सिगरेट यूरोप की बन रही थी कोटा में, करोड़ों का नकली माल जब्त  

मास्क लगाकर पहुंचे

कोटा के जागरुक मतदातोँ ने कोरोना गाइड लाइन की अच्छे से पालना की। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता मास्क लगाकर पहुंचे। निर्वाचन आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर गोले बना रखे थे। जिनमें मतदाता अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!