गौरव यादव पर गिरी लाठीचार्ज की गाज, विकास पाठक कोटा के नए एसपी सिटी
कोटा. नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज होने की गाज आखिरकार एसपी सिटी गौरव यादव पर गिर ही पड़ी। गृह सचिव की जांच रिपोर्ट मिलते ही सरकार ने गौरव यादव का तबादला कर दिया। उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर सीआईडी-सीबी जयपुर में लगाया गया है। डॉ. विकास पाठक अब कोटा के नए एसपी सिटी होंगे।
दक्षिण का घमासान कोटा पुलिस पर भारी पड़ गया। महापौर के मतदान के दौरान बस में सवार होकर मतदान करने नगर निगम पहुंचे निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी को बस से उतारने की कोशिश करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए थे।
गृह सचिव को सौंपी थी जांच
लाठीचार्ज के बाद कोटा से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया। सरकार ने आनन-फानन में घटना की प्रशासनिक जांच के आदेश जारी कर दिए। सरकार ने पूरे मामले की जांच गृह सचिव एन एल मीणा को सौंपी। जांच के आदेश जारी होते ही मीणा रातों-रात कोटा आए और अस्पताल में भर्ती कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किए। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों से अलग-अलग बात कर जिम्मेदारी तय की थी।
गौरव यादव पर गिरी गाज
कोटा प्रवास के दौरान ही गृह सचिव ने लाठीचार्ज की आंच किसी आला अफसर पर गिरने की आशंका जाहिर कर दी थी। जो बुधवार रात हकीकत में बदल गई। राज्य सरकार ने बुधवार रात आदेश जारी कर कोटा के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है। डॉ. विकास पाठक कोटा के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं गौरव यादव को पुलिस अधीक्षक सीआईडीसीबी जयपुर लगाया गया है। इसके साथ ही तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है।