Suicide : चंबल में कूदी युवती की 24 घंटे बाद मिली लाश
कोटा. खेड़ली फाटक थाना क्षेत्र के फतेहगड़ी के पास चंबल नदी में कुदी युवती का शव 24 घंटे बाद शुक्रवार को दूसरे दिन रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि खेड़ली फाटक फतेहगड़ी चंबल नदी में गुरुवार शाम को एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए छलांग लगा दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की तलाशी को लेकर नगर निगम गोताखोर टीम व एसडीआरएफ को बुलवाया। रेस्क्यू टीम के जवानों ने नावों से नदी में खेडली फाटक से केशवरायपाटन तक 20 किमी इलाके तक सर्च ऑपरेशन चलाकर युवती की तलाश की।
Murder: नाजायज रिश्तों की खुलती दिखी पोल तो प्रेमिका को उतार डाला मौत के घाट
युवती के नदी में कूदने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अंधेरा हो जाने से सर्च ऑपरेशन को बीच में ही रोकना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने अगले दिन शुक्रवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव चंबल नदी से बाहर निकाला गया।
Read More: भीषण अग्निकांड: आग का गोला बनी वोल्वो बस, 3 लोग जिंदा जले, 12 से ज्यादा की हालत नाजुक
भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने बताया कि चम्बल नदी में कूद आत्त्महत्या करने वाली युवती की शिनाख्त खेड़ली फाटक नंदाजी की बाड़ी निवासी किरण (18) पुत्र नवल किशोर धाकड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने पीडि़त परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।