वडोदरा ग्वालियर वडोदरा: Festival Special Train Route Schedule fare
28 नवंबर तक लगाएगी 6-6 फेरे

TISMedia@Kota त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 23 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक वडोदरा से लेकर ग्वालियर और फिर वडोदरा तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लियाहै। यह ट्रेन कोटा मंडल के कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, बयाना स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिवाली से लेकर छठ तक चलेंगी 110 Special Trains
जानिए टाइम टेबलः वडोदरा से ग्वालियर
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 09177 वडोदरा से आगामी 27 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को प्रातः 9:15 बजे प्रस्थान करके कोटा शाम 4:50 बजे आकर 5:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा सवाई माधोपुर से शाम 6:10 बजे, गंगापुरसिटी से 7:02 बजे, हिंडौन सिटी से 7:40 बजे बयाना से रात्रि 8:32 बजे प्रस्थान करके रविवार को मध्य रात्रि 2:20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः Festival Special Train Route Schedule fare: मुंबई बनारस के बीच चलेगी ये ट्रेन
जानिए टाइम टेबलः ग्वालियर से वडोदरा
वापसी में गाड़ी संख्या 09178 ग्वालियर से वडोदरा 24 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर की अवधि में प्रत्येक रविवार को ग्वालियर से प्रातः 5:10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन बयाना प्रातः 10:17 बजे, हिंडौनसिटी से 10:42 बजे, गंगापुरसिटी से 11:25 बजे, सवाईमाधोपुर से दोपहर 12:15 बजे, कोटा दोपहर 1:35 बजे आकर कोटा से 1.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा रविवार को ही रात्रि 10:20 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल: Festival Special Train Route Schedule fare
यहां होगा ठहराव
मार्ग में दोनों दिशाओं में इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, बयाना, आगरा कैंट स्टेशनों पर ठहराव रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः गलतफहमी में जी रहे राहुल गांधी, नहीं समझ रहे मोदी की ताकत: प्रशांत किशोर
कोच कंपोजीशन
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 कोच, शयनयान श्रेणी के 8 कोच, द्वितीय श्रेणी के 4 कोच, एसएलआर के 2 कोच तथा पैंट्री कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे ।