चुनाव से पहले जयपुर में बम धमाकों की साजिश, पुलिस ने रोका तो दिया 20 लाख की घूस की ऑफर

सूफा को आतंकी संगठन बनाने की कोशिश, राजस्थान एसटीएफ ने अब तक पांच आतंकी किए गिरफ्तार

TISMedia@Jaipur राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले गुमनाम आतंकी संगठन सूफा ने राजधानी जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की कोशिश में जुटा था। चित्तौड़ के निम्बाहेड़ा से जयपुर के लिए आरडीएक्स ले जा रहे आतंकियों ने पुलिस को भी 20 लाख रुपए की घूस देकर बारूद से भरी गाड़ी छुड़वाने की कोशिश की थी। राजस्थान एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए लोग सूफा को सुर्खियों में लाने के लिए जयपुर ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। पुलिस इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ेंः जेल में निकलेगी “गर्मी”: डीएफओ से मारपीट करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक को कोर्ट ने भेजा जेल

राजस्थान पुलिस ने बुधवार शाम को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में मध्यप्रदेश के अलसूफा संगठन के 3 कट्‌टरपंथियों को गिरफ्तार किया था। इनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ था। आरोपी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे। जिनसे जयपुर में 3 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट करने की योजना थी। हालांकि, आतंकी साजिश को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। देशद्रोह के मामले में कुख्यात अलसूफा संगठन 2012-13 में मध्यप्रदेश के रतलाम में एक्टिव हुआ था। कई साल तक शांत रहने के बाद यह आतंकी संगठन दोबारा आतंकी वारदात की फिराक में है। सूफा कट्टरपंथी सोच के 40-45 युवकों का इस्लामिक संगठन है। यह आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता है। यह संगठन समाज में कट्टरपंथी सोच और तौर-तरीकों का हिमायती है। इसने मुस्लिम समाज की शादियों और दूसरे कार्यक्रमों को हिंदू रीति-रिवाज बताकर विरोध किया था।

यह भी पढ़ेंः डीएफओ को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत गिरफ्तार

कार छोड़ने के लिए 20 लाख की घूस की थी ऑफर 
पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बुधवार को निम्बाहेड़ा में पकड़े गए आतंकी जुबेर, सेफू और अल्तमस की कार को पुलिस ने जब रोका तो उन्होंने पुलिस को पांच लाख रुपए का ऑफर देकर छोड़ने को कहा। इस बात को सुनते ही पुलिसकर्मी चौंक गए। निम्बाहेड़ा व आसपास का इलाके में अफीम उत्पादन होता है इसलिए पुलिस को पहले लगा कि ये तस्कर हैं इसलिए ऑफर दे रहे हैं। पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो बदमाशों ने 20 लाख रुपए लालच दिया। इस पर पुलिस को और ज्यादा शक हुआ कि आखिर ऐसा क्या है इनके पास? कार की तलाशी ली तो आरडीएक्स समेत कई सामान मिले। आखिर में इन बदमाशों ने मुंह मांगी रकम बोलने का भी लालच दिया।

यह भी पढ़ेंः Kota: ACB ने रंगे हाथ दबोचा घूसखोर रेल अफसर, लाखों की नकदी बरामद

तलाशी में मिला था आरडीएक्स 
मनचाही घूस का लालच देने के बाद निम्बाहेड़ा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, सुंदर पाल, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार और हरविंदर सिंह का शक इन लोगों पर और भी ज्यादा गहरा गया। मामला संगीन जान कर जब इन पुलिस कर्मियों ने कार सवारों से सख्ती से पूछताछ की तब जाकर कार में विस्फोटक सामग्री होने का खुलासा हुआ। पूछताछ में यह सामने आया कि वे अपने संगठन सूफा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए चुनाव से पहले जयपुर में विस्फोट की प्लानिंग कर रहे थे। इस मामले की जांच जयपुर एटीएस कर रही है। अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और कुछ और लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ेंः सावधानः बिजली कनेक्शन काटने के धमकी देकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रही है साइबर गैंग

आतंकियों का उदयपुर कनेक्शन
इस मामले की जांच में उदयपुर कनेक्शन सामने आया है। एटीएस ने टोंक से कुछ लोगों को पकड़ा है, जिसमें एक का नाम मुजीब है और वह उदयपुर में गाइड का काम करता है। हालांकि अभी पुलिस ने इस संगठन में उसके रोल का खुलासा नहीं किया है। यह बात स्पष्ट है कि निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम के अपराधियों का अक्सर उदयपुर नेटवर्क सामने आता है। अक्सर वहां के अपराधी यहां फरारी काटने के लिए आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!