JOSAA Counselling 2020 : आईआईटी की कोई भी ब्रांच नहीं छोड़ रहे स्टूडेंट्स, जानिए क्यों…

कोटा. आईआईटी व एनआईटी के लिए हो रही जोसा काउंसलिंग में इस वर्ष अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। देश की110 संस्थानों की 50798 सीटों के लिए हो रही काउंसलिंग में स्टूडेंट्स आईआईटी की कोई भी ब्रांच नहीं छोड़ रहे। जबकि, पिछले वर्षों में आईआईटी की कई ब्रांचें ऐसी रही हैं, जिन्हें छोड़कर स्टूडेंट्स टॉप एनआईटी की कोर ब्रांचों में एडमिशन लिया करते थे।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट { Allen Career Institute } के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपटर्् अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के दूसरे एवं तीसरे राउण्ड में सीट आवंटन का विश्लेषण करने पर सामने आया कि आईआईटी की ओपन से जेंडर न्यूट्रलपूल कोटे से क्लोजिंग रैंक में मात्र 2 एआईआर का अंतर आया है। द्वितीय राउण्ड में आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 12343 एआईआर थी, जबकि तृतीय राउण्ड में 12345 पर आईआईटी की अंतिम सीट का आवंटन हुआ, जबकि ओपन में फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक में कोई अंतर नहीं आया। इस कोटे से 20092 एआईआर पर छात्रा को आईआईटी की अंतिम सीट का आवंटन तीसरे राउण्ड में भी हुआ।

Read More: आखिर क्यों किसान ने बसने से पहले ही उजाड़ दिया 6 बीघा संतरे का बाग, पढि़ए, सपने और गुस्से का कनेक्शन

इसी तरह ईडब्ल्यूएस में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे में मात्र 4 कैटेगिरी रैंक का, ओबीसी में 29 कैटेगिरी रैंक एवं एससी में 8 कैटेगिरी रैंक का अंतर आया। जबकि, फीमेल पूल कोटे से केवल ओबीसी कैटेगिरी में ही 51 कैटेगिरी रैंक का अंतर आया है, फीमेल पूल से ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी तथा जेंडर न्यूट्रलपूल कोटे से एसटी कैटेगिरी की तीसरे राउण्ड में क्लोजिंग रैंक में कोई अंतर नहीं आया है।

Read More: ये क्या बोल गए सांसद जोशी: धारीवाल को ही ठहरा दिया कोटा की बदहाली का जिम्मेदार

स्टूडेंट्स इसलिए नहीं छोड़ रहे कोई भी ब्रांच
आहूजा ने बताया कि काउंसलिंग में आईआईटी की हर ब्रांच को प्राथमिकता देने के कारण आईआईटी के बेहतर एक्सपोजर, वातावरण, सुविधाएं, प्लेसमेंट माना जा सकता है। आईआईटी में स्टूडेंट्स अपनी ब्रांच के विषयों के साथ-साथ माइनर विषय के रूप में दूसरे ब्रांचों के विषय को भी पढ़ता है। प्लेसमेंट के दौरान बहुत सी बड़ी कंपनियां सभी विद्यार्थियों को अपनी योग्यता के अनुरूप जॉब ऑफर करती है, जिससे अपनी ली हुई ब्रांच के अलावा भी विद्यार्थी बड़ी कंपनियों में कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग सीखकर प्लेस हो जाते हैं। इसके अलावा आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए एनआईटी की तुलना में ज्यादा कंपनियां आती हैं, जिससे विद्यार्थियों के पास प्लेसमेंट के अवसर अधिक होते हैं।

Read More: निगम के टुकड़े करने पर भड़के भवानी, बोले: कांग्रेस के काम नहीं आएगी कोई तिकड़म

चौथे राउण्ड का आवंटन
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में तीसरे राउण्ड के आवंटन में आई क्वेरी का रेस्पोंस एवं सीट छोडऩे के लिए आवेदन 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 30 अक्टूबर शाम 5 बजे किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!