NEET PG 2021 Exam Postponed: 4 महीने टली परीक्षा, मेडिकल इंटर्न को लगाया जाएगा कोविड ड्यूटी पर
कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा यह सम्मान, साथ ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता
कोटा. NEET PG 2021 Exam Postponed: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री कार्यालय से अहम जानकारी आई है। जानकारी के मुताबिक नीट पीजी की परीक्षा कम से कम 4 महीनों के लिए स्थगित की जाएगी। आपको बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के मौजूदा हालातों पर विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में कई फैसले भी लिए गए, जिनकी जानकारी सोमवार 3 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी की है। आपको बता दें कि मेडिकल इंटर्न को प्रशिक्षित फैकल्टी की देखरेख में कोविड मेनेजमेंट ड्यूटीज़ में तैनात करने का फैसला लिया गया है।
READ MORE: कोरोना से लड़ेगा इंडिया जीतेगा इंडिया: आओ मिलकर बेहतर जहान बनाएं
यह लिए गए फैसले
एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की कोविड ड्यूटी
बैठक में कोविड ड्यूटी पर एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को लगाए जाने का फैसला लिया गया। उन्हें प्रशिक्षित फैकल्टी की देखरेख में कोविड-19 के लिए टेली-कंसल्टेशन और मध्यम लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों को मॉनिटर करने के काम दिए जाएगें।
Medical personnel completing 100 days of Covid duties will be given priority in forthcoming regular Govt. recruitments
Medical interns to be deployed in Covid management duties under the supervision of their faculty#IndiaFightsCorona
Details: https://t.co/l1F71ceY4t
(2/2)
— PIB India (@PIB_India) May 3, 2021
READ MORE: पूनावाला का झूठः सीरम को 11 करोड़ डोज के लिए सरकार ने एडवांस दिए थे 1732 करोड़ रुपए
बीएससी नर्सिंग या जीएनएम क्वालिफाइड को फुल टाइम कोविड ड्यूटी
पीएमओ की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बीएससी नर्सिंग या जीएनएम क्वालिफाइड नर्सेज़ को भी अब फुल टाइम कोविड नर्सिंग ड्यूटी में लगाया जाएगा। इन्हें सीनियर डॉक्टर्स और नर्सेज़ की देखरेख में कार्य करना होगा।
100 दिन पूरे करने पर सम्मान और सरकारी नौकरी में प्राथमिकता
इस के साथ ही जो मेडिकल कर्मि कोविड ड्यूटी में 100 दिन पूरे करेंगे उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से कोविड नेशनल सर्विस सम्मान दिया जाएगा। भविष्य में आने वाली मेडिकल भर्तियों में उन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी।