झालावाड़ में खूनी संघर्ष, दो गुटों में जमकर चली तलवारें-गंडासे और लाठियां, 12 लोग घायल
कोटा. राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार रात दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों के 12 जने घायल हो गए। हमले में 3 महिलाओं को भी चोट आई है। जिन्हें जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने से कोटा रैफर किया गया।
सदर थाने के एसएचओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि निमोदा गांव में गुर्जर समुदाय के दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसके चलते दोनों पक्ष रात को आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारें, गंडासे और लाठियों से वार कर दिया। हमले में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। इसमें एक पक्ष की तीन महिलाएं भी घायल हुई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला एसआरजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इनका इलाज चल रहा है। हमले में एक पक्ष के निमोदा निवासी राम भरोस (38) के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया। सोमवार को पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लिए। मामले की जांच जारी है।
Read More : शराब के नशे में दोस्त बना कातिल, सिर पर ईंट मार उतारा मौत के घाट
ये हुए घायल
एक पक्ष के निमोदा निवासी हजारीलाल (50) पुत्र देवीलाल गुर्जर, गोर्धन (50) पुत्र देवीलाल गुर्जर, द्वारकीलाल (30) पुत्र गोर्धन गुर्जर, रामराज (25) पुत्र लालचंद गुर्जर घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के बद्रीलाल (30) पुत्र कालूलाल, तुलसीराम (19) पुत्र भारतसिंह, रघुवीरसिंह (17) पुत्र लीलाशंकर गुर्जर, नानीबाई (50) पत्नी कालूलाल गुर्जर, धन्नीबाई (40) पत्नी लीलाशंकर, कन्याबाई (16) पुत्री बालराम गुर्जर, रामपाल (25) पुत्र जोधराज गुर्जर गंभीर घायल हो गए।
Read More: कोटा दक्षिण: वार्ड 13 में हुई वोटों की बारिश, 19 में पड़ा सूखा