बिना मास्क घूम रहे 13 लोगों का काटा चालान, 3 प्रतिष्ठान सीज, 5 हजार वसूला जुर्माना
कोरोना का कहर रोकने के लिए नगर निगम और पुलिस-प्रशासन ने बढ़ाई कोटा में सख्ती
कोटा. बेकाबू हो रहे कोरोना की नकेल कसने के लिए कोटा के दोनों नगर निगम और पुलिस प्रशासन सड़क पर उतर आया है। बुधवार को बिना मास्क सामान बेच रहे 10 दुकानदारों सहित 13 लोगों का चालान काटा गया। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने वाले 3 प्रतिष्ठानों को सीज कर दिया गया। लापरवाहों से प्रशासन ने 5 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।
Read More :कोटा में अब रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, धार्मिक स्थान भी रहेंगे बंद
काटे चालान
कोटा उत्तर नगर निगम की टीम द्वारा बुधवार को कोविड – 19 से बचाव के लिए जारी सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत निगम के पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीना के नेतृत्व में स्टेशन क्षेत्र के बाजार में औचक निरीक्षण किया। जिसमें 10 दुकानदार व 3 अन्य व्यक्ति मास्क पहने बिना घूमते व सोशल डिस्टेंस की अवेहलना करते मिले। निगम टीम ने तत्काल मौके पर ही उनके चालान बनाकर जुर्माना राशि वसूली। इस दौरान कुल 5000 रुपए जुर्माना राशि प्राप्त की गई। निगम की टीम में फायर ऑफिसर देवेन्द्र गौतम व नरेन्द्र शाक्यवाल उपस्थित थे।
Read More :कोरोना : राजस्थान के 8 जिलों में हालात खौफनाक, 24 घंटे में 12 मौत, कोटा में 210 पॉजिटिव
समझाइश भी की
पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीना ने बताया कि निगम टीम ने स्टेशन क्षेत्र के बाजार में भ्रमण कर दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने, मास्क पहनने, प्रतिष्ठान पर आपस में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की समझाइश भी की। सबसे ज्यादा दुकानदारों को यह समझाने पर जोर दिया कि यदि अभी उन्होंने लापरवाही बरती और इसकी वजह से कोरोना का कहर बढ़ा तो इसका खामियाजा लॉकडाउन की शक्ल में पूरे शहर को भुगतना पड़ेगा। लॉकडाउन के दौरान उनके प्रतिष्ठान भी बंद होंगे। इसीलिए बड़े नुकसान से बचें और समय पर चेत कर कोरोना गाइड लाइन की पालना करें।
Read More: फिर फरिश्ता बनी कोटा पुलिस, चंबल में कूदे युवक की ऐसे बचाई जान
यहां तीन प्रतिष्ठान सीज
कोटा दक्षिण नगर निगम की राजस्व अनुभाग टीम ने बुधवार को आयुक्त कीर्ति राठौड़ के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले प्रतिष्ठानों को सीज किया। राजस्व अधिकारी विजय अग्निहोत्री ने बताया कि महावीर नगर तृतीय क्षेत्र के 3 प्रतिष्ठानों को सीज किया है।निगम टीम ने महावीर नगर तृतीय में मेनरोड स्थित केएस फिटनेस जिम को सीज किया। क्योंकि, गाइड लाइन के तहत जिम संचालन पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद जिम चल रहा था। इसके बाद इसी क्षेत्र में चलने वाले मोबाइल जोन प्रतिष्ठान में कस्टमर व संचालक दोनों ने ही मास्क नहीं लगा रखा था। इस पर यहां भी सीजिंग कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं, सियान मेरिटल आर्ट एण्ड फिटनेस स्टूडियो में बच्चों को जूड़ो – कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। लेकिन, यहां सभी बच्चे बिना मास्क पहने हुए थे। ऐसे में इस संस्थान को भी सीज कर दिया ।