कोटा में फिर से लौटेगी रौनक, राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग व यूनिवर्सिटी
TISMedia@ जयपुर. कोरोना काल में करीब 10 माह से राजस्थान में बंद पड़े स्कूल, ( School ) कोचिंग ( Kota Coaching ), कॉलेज ( College ) सहित अन्य शिक्षण संस्थाएं ( Educational institution ) अब 18 जनवरी से खुल जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने आदेश जारी करते हुए ये घोषणा की है। आदेश के मुताबिक स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग संस्थाएं तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थान खुलेंगे। इसके अलावा कोरोना वेक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए मेडिकल कॉलेज, डेंटल, नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More : ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित तीन को जेल भेजा
इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन तथा शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी। शिक्षकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सभी संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए तथा इनका संचालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों एवं एसओपी के तहत किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Read More : कौओं की शक्ल में हाड़ौती में कहर बरपा रही महामारी, झालावाड़ के बाद कोटा में सबसे ज्यादा पक्षियों की मौत