बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई : युवाओं के खून में जहर घोलने की साजिश को किया नाकाम, इंसानियत के दुश्मन को दबोचा

– पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम गांजा सहित तस्कर पकड़ा

बारां. चंद पैसों की खातिर लोग इतने लालची हो गए कि वे इंसानियत के दुश्मन बन बैठे। पैसों की चमक में उनकी आंखें इतनी धुंधली हो चुकी, कि वे अपनों के खून में जहर घोलने से भी नहीं चूक रहे। उन्हें तो सिर्फ मोटा मुनाफा दिखाई दे रहा है, जबकि इस मुनाफे के पीछे किसी का परिवार बर्बाद हो रहा होता है। दरअसल यहां बात तेजी से फैलता नशा करोबार पर हो रही है। हाड़ौती युवा पीढ़ी में नशे की लत फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं, बल्कि गांजा, अफीम, स्मैक, डोडा पोस्त का है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई का तो मनो चिकित्सालयों में इलाज भी चल रहा है। हालांकि राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्तरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी दिशा में मुस्तैदी से जुटी बारां पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर तस्करों के मंसूबे नाकाम कर रही है। बारां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही गिरफ्तार किए तस्कर से तस्करी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है।

Read More : खौफनाक मंजर : बेकाबू कार ने पहले ऑटो फिर बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत

11 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद
बारां शहर डीएसपी विजयशंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोतवाली थानाधिकारी मांगेलाल यादव व डीएसटी टीम प्रभारी रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। टीम शाहबाद रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान नगर परिषद साइन बोर्ड के पास एक युवक हाथ में थैला लिए आ रहा था। पुलिस को सामने पुलिस को देख घबरा गया और रास्ता बदलकर तेजी से वापस पीछे की ओर जाने लगा। युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर पूछताछ की तो वह घबरा गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसके हाथ में मौजूद थैले की जांच की तो उसमें 11 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। जिसे जब्त कर किशनगंज सहरिया बस्ती निवासी हेमन्त चौहान को गिरफ्तार किया।

Read More: पुलिस के हत्थे चढ़े अब तक के सबसे शातिर वाहन चोर, मोबाइल-हेलमेट के दम पर उड़ाई 10 लाख की बाइक 25 बाइक

उड़ीसा से लाया था गांजा
डीएसपी विजयशंकर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गांजे की खेप उड़ीसा से लाना बताया। यह गांजा स्थानीय बाजार में खपाया जाना था। फिलहाल पुलिस तस्करी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा करने के लिए आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!