कोटा में बड़ी वारदात करने की फिराक में थे कुख्यात बदमाश, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
कोटा. पुलिस की सतर्कता से शहर में बड़ी वारदात होने से टल गई। दो अगल-अलग स्थानों से पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शहर में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। इन दोनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के बारे में आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
Read More : कुख्यात अपराधियों का गिरोह जंगल में रच रहा था खौफनाक साजिश, बारां पुलिस ने दबोचा
पुलिस उपअधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि रेलवे कॉलोनी पुलिस थाना ने मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए बदमाश मंजूर उर्फ लंगड़ा को खारी बावड़ी चौराहे से पकड़ा है। ये किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजूर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 देसी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए।
Read More : चलती कार का हाइवे पर फटा टायर, सड़क से उछल खेतों में पलटी, 5 दोस्तों की मौत, 6 की हालत नाजुक
वहीं, माला फाटक के पास से बदमाश शाहरुख को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने पास एक देसी पिस्टल लेकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। अवैध हथियारों को खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।