बगावत : बूंदी के ‘हाड़ा’ भाजपा से बेदखल
– क्रॉस वोटिंग के मामले में पार्टी ने 4 नेताओं को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित
बूंदी. जिला प्रमुख चुनाव में बगावत और क्रॉस वोटिंग के मामले में भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने बूंदी के 4 दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की सहमति से महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बूंदी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महीपत सिंह हाडा, हिंडोली से विधायक प्रत्याशी रहे ओमेंद्र सिंह हाडा, भाजपा के टिकट पर जिला परिषद चुनाव जीते शक्ति सिंह हाडा और पार्टी से बगावत कर निर्दलीय जिला प्रमुख बनी चंद्रावती हाडा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Read More: खाकी और खनन माफिया गठजोड़ का खुलासा: थानाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, संभाग चुनाव प्रभारी सीपी जोशी, जिला सहप्रभारी ऋषि बंसल ने इन चारों नेताओं की प्रदेश आलाकमान से शिकायत की थी। महिपत सिंह, ओमेन्द्र सिंह एवं नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य शक्ति सिंह आसावत ने मिलकर चंद्रावती कंवर को भाजपा के अधिकृत जिला प्रमुख प्रत्याशी पुरुषोत्तम शर्मा के विरुद्ध निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर नामांकन प्रस्तुत करवाया था।
Read More: मंत्री की बहू भी नहीं बचा पाई जेकेलोन अधीक्षक की कुर्सी, दफ्तर में टांगकर रखते थे धारीवाल की तस्वीर
जिला परिषद सदस्य शक्ति सिंह से उसके चंद्रावती के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर समर्थन किया। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष के मना करने के बावजूद जबरदस्ती अपने साथ ले गए तथा कांग्रेस से मिलकर भाजपा के खिलाफ षडयंत्र किया। चंद्रावती कंवर का नामाकंन भरवाकर विजयी बनाने के लिए एवं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को हराने के लिए कांग्रेस को समर्थन किया। बाद में कांग्रेस के साथ मिलकर मतदान किया। इसे भाजपा ने अनुशासनहीनता माना। आरोप की गंभीरता को देखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने चारों नेताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।