वायदा खिलाफी: किसानों के बाद अब सेना के जवानों ने घेरी केंद्र सरकार

-जवानों ने मंत्री को सुनाई खरी-खरी
-वन रैंक, वन पेंशन की उठाई मांग

कोटा. किसानों के बाद अब केंद्र सरकार जवानों के घेरे में आ गई है। कोटा में पूर्व सैनिकों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ( Union Minister Arjun Ram Meghwal ) को घेर जमकर खरी-खरी सुना डाली। पूर्व सैनिकों ( former soldier ) का कहना है कि नेता आते रहते हैं, वादे करते हैं लेकिन पूरे नहीं करते। दरअसल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को कोटा दौरे पर रहे। विजय दिवस ( Victory Day India ) के मौके पर वे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने शहीद स्मारक पहुंचे। जहां उनका सामना पूर्व सैनिकों से हुआ। यहां पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे कर्नल रघुराज सिंह का गुस्सा मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर फूट पड़ा। वन रैंक वन पेंशन ( One Rank One Pension ) की ओर मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हर जवान को 5 से 7 हजार का नुकसान हो रहा है।

Read More: सरकार के 20 लाख डकार 6 साल से कर रहे थे मौज, एसीबी के हत्थे चढ़े तो पहुंच गए जेल

सैनिकों ने मेडल लौटाए फिर भी सुनवाई नहीं

कर्नल रघुराज सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों को आज तक वन रैंक वन पेंशन नहीं मिली। पिछले 5 साल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सैनिकों की कोई नहीं सुनता। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, हम वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, केंद्र सरकार ने हम पर लाठियां चलवाई। इसके विरोध में उन्होंने मेडल तक सरकार को वापस कर दिए। इसके बावजूद हमारी सुनवाई नहीं हो रही।

Read More: मंत्री की बहू भी नहीं बचा पाई जेकेलोन अधीक्षक की कुर्सी, दफ्तर में टांगकर रखते थे धारीवाल की तस्वीर

किसान के साथ जवान भी दुखी
देश में जय जवान, जय किसान का नारा दिया जाता है, लेकिन वर्तमान में किसान भी दुखी है और जवान भी। नेता आते जाते रहते हैं और आश्वासन दे जाते हैं, जो कभी पूरे होते ही नहीं है।

Read More: जेकेलोन : अब कोख में ही पता चल जाएगी बच्चों की गंभीर बीमारियां, शिशुओं की मौत पर लगेगी लगाम

पीएम तक पहुंचाएं बात

मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मैं जवानों को बधाई देने कोटा आया हूं। इस पर कर्नल रघुराज ने कहा कि बधाई स्वीकार है, लेकिन पूरी बात पीएम मोदी तक जरूर पहुंचाएं। ये गंभीर मुद्दे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए कुछ नहीं किया। वह अपने वादे भूल गए हैं, उन्हें याद दिलाएं। जुलाई 2019 के बाद से ओआरओपी ड्यू है, जो एग्रीमेंट के अनुसार मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पिछली बार विधायक मदन दिलावर आए थे, जोर-शोर से वादे किए जो अभी तक अधूरे हैं।

फोटो – पंकज पारीक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!