KEDL: कोटा में रविवार को इन जगहों पर रहेगी बिजली की छुट्टी

TISMedia@Kota विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण रविवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी:-
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक:
बीएसएनएल ऑफिस, रोड नं. 4 व 5, श्रीराम सर्किल, ओम मेटल, कैप्टन मोहन वाली गली, मधुश्री टी वाली गली, स्वास्तिक रेजीडेंसी, जायसवाल आयरन एण्ड स्टील रोलिंग मिल, भार्गव एण्ड सूद स्टोन आदि।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक:
ट्रांसपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, गोबरिया बावड़ी सर्किल व आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक:
गोविंदनगर, प्रेमनगर प्रथम व द्वितीय, कोटा दाल मिल, एसआर पब्लिक स्कूल, सूर्या नगर, गुलाबजी का मोहल्ला, नागपाल बस्ती, लोहा कॉम्पलेक्स, इंदिरा बस्ती, अम्बेडकर नगर, इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र रोड नं. 1 आदि।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक:
बंगाली कॉलोनी, न्यू फल सब्जीमंडी, चिल्ड्रन स्कूल व आसपास का क्षेत्र, पानी की टंकी, टिम्बर मार्केट, बंगाली कॉलोनी मार्केट आदि।
सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक:
कोलीपाड़ा अनंतपुरा, बड़ी मस्जिद, सोफिया स्कूल, अनंतपुरा सर्किल, झालावाड़ मैन रोड आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!