1 हजार 798 किलो मूंगफली का तेल जप्त, लैब में भेजे तीन नमूने
कोटा. मिलावट की आशंका में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को एक ऑयल मिल में छापा मारा गया। यहां पर अलग-अलग पैकिंग में रखा 1 हजार 798 किलो मूंगफली का तेल जप्त किया गया। विभाग की ओर से फैक्ट्री में मौजूद एक कक्ष में तेल को रखकर कर सीज कर दिया है। सैंपल को लैब में भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फूड इंस्पेक्टर अरूण सक्सेना ने बताया कि दीपावली पर मिलावट की आशंका को लेकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया गया है। इसी को लेकर प्रतिदिन खाद्य प्रतिष्ठानों पर जाकर जांच की जा रही है। मिलावट की आशंका पर खाद सामग्री के नमूने जाते हैं। सामग्री सड़ी गली होने पर नष्ट करवा दी जाती है। अभियान के तहत सोमवार को टीम राणपुरा स्थित एक ऑयल मिल के गोदाम में पहुंची। यहां 1 किलो, 5 किलो, 15 किलो सहित अन्य वजनों में खाने का तेल पड़ा था। इसमें रिफाइंड, सोयाबीन व मूंगफली का तेल था। टीम ने तेलों के नमूनों के तीन नमूने लिए हैं। तीनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर टीम ने एक हजार 798 किलो 600 ग्राम मूंगफली का तेल जप्त कर सीज कर दिया है।
व्यापारियों में मचा हड़कंप
उधर खाने पीने के तेल में मिलावट की आशंका को लेकर शहर में कई व्यापारियों में हड़कंप मच गया, जो व्यापारी खुला तेल बेचते थे। उन्होंने तेल को छिपाकर रख दिया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का शहर में चर्चा का विषय रहा।