लोकसभा अध्यक्ष बिरला की अपीलः समाज को हमारी आवश्यकता, समर्पित होकर करें सेवा
रोगी को तत्काल मिले उपचार एवं जरूरी सहायता
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह समय काफी कठिन है और अभी समाज को हमारी आवश्यकता है। हम समर्पित भाव से कोविड मरीजों की सेवा व सहायता करें। बीमारी के लक्ष्ण दिखाई देने पर उन्हें तत्काल उपचार दिलवाएं। वह शनिवार को लाडपुरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन से बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः जाग गए सरकार! दो महीने में कोटा को मिलेंगे 19 नए ऑक्सीजन प्लांट और 2 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड
गांवों में भी सख्ती से हो गाइड लाइन की पालना
बिरला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से अधिक संक्रामक है। यह मरीजों के स्वास्थ्य को नुकसान भी अधिक पहुंचा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित होना चिंताजनक है। हमें लोगों में जनजागरण कर उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना होगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रत्येक कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना करे, मास्क पहने और सामाजिक दूरी की पालना करे।
यह भी पढ़ेंः मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की 4 साल की बेटी की हत्या, लाश सरिस्का के जंगल में फेंकी
तत्काल बनाएं कोरोना योद्धाओं की टीम
बिरला ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हमें प्रत्येक गांव में 3 से 5 स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों की टीमों का गठन भी करना है। यह सैनिक मरीजों को उचित उपचार प्राप्त करने में तो सहायता करेंगे ही, लोगों को कोविड से बचने के लिए भी प्रेरित करेंगे।
बिरला ने कहा कि इन सैनिकों को वे पल्स आक्सीमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, मास्क और अन्य संसाधन उपलब्ध् करवाएंगे ताकि किसी मरीज में लक्ष्ण नजर आते ही वे तुरन्त उसकी जांच कर समुचित उपचार हासिल करने में मदद कर सकें।
यह भी पढ़ेंः थमने लगा कहर! कोटा में मिले 701 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत
ब्लैक फंगस चुनौती, दवा की आवश्यकता
इस अवसर पर लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि ब्लैक फंगस के रूप में हमारे सामने एक ओर समस्या आ खड़ी हुई है। कठिनाई यह है कि इसकी दवा भी उपलब्ध नहीं हो रही है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से दवाओं की व्यवस्था का आग्रह किया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ब्लैक फंगस की दवाओं के विषय में उनकी बात हो गई है। अगले कुछ दिनों में दवाएं आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः ‘कोविड:19 अकाल’ का खतरा: तो, पांचवें जन्मदिन से पहले काल के गाल में समा जाएंगे इन तबकों के 12 लाख बच्चे!
टैस्टिंग नहीं-वैक्सीनेशन भी नहीं
संवाद के दौरान लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग नहीं होने की शिकायत की। लोगों ने कहा कि जांच सुविधा सिर्फ सीएचसी पर उपलब्ध हैं। वहां भी सीमित संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं। इससे सबकी जांच नहीं हो रही। 45 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों को पहली डोज लग गई हैं वे अब दूसरी डोज के लिए परेशान हो रहे हैं। 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को तो वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना ही मुश्किल हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे इसका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ेंः पंजाब के गांवों में कोरोना का कहर, जान पर भारी पड़ रही मुआवजे की रकम
इंद्रगढ़-सुमेरगंजमंडी के कोविड रोगियों को मिलेगी प्राणवायु
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाकर ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही कोरोना का समुचित उपचार उपलब्ध करवाने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल के तहत शनिवार से इंद्रगढ़ व सुमेरगंजमंडी में भी आक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा प्रारंभ हो गई। कोटा आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक के माध्यम से इंदरगढ़ और सुमेरगंजमंडी स्वास्थ्य केंद्र के लिए पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा उपचार में सहायता के लिए आक्सीजन मास्क, रेग्यूलेटर, मास्क, पल्स आक्सीमीटर तथा अन्य संसाधन भी भाजपा बूंदी जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा को उपलब्ध करवाए गए हैं। इस अवसर पर राणा ने कहा कि बिरला के निर्देश पर इंद्रगढ़ और सुमेरगंजमंडी क्षेत्र में स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों की टीमों का गठन किया जा चुका है। अब यह संसाधन मिलने से उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड रोगियों को समुचित उपचार दिलाने में मदद मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार तंत्र को मजबूत बनाने के प्रयासों के लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष बिरला का आभार भी व्यक्त किया।