बड़ी खबर : प्रस्तावित कोटा एयरपोर्ट के पास बनेगा नया ट्रांसपोर्ट नगर, आवेदन 15 मार्च तक
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना की पुस्तिका का विमोचन किया
TISMedia@Kota. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को निजी आवास पर नगर विकास न्यास की ओर से विकसित की जा रही ट्रांसपोर्ट नगर योजना की पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि शंभुपुरा ग्रोथ सेन्टर एकीकृत योजना आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के साथ-साथ कोटा के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। कोटा शहर का विस्तार होने से वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर छोटा पड़ता जा रहा था।
Read More : कोटा में चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल-विवाह, पुलिस देख बरातियों में मचा हड़कम्प
नया ट्रांसपोर्ट नगर कोटा के रिंग रोड के पास बनेगा। इससे वाहनों के आवागमन में बाधा नहीं होगी। योजना के पास ट्रक टर्मिनल, गोदाम, होलसेल मार्केट, स्टोनमंडी, चिकित्सा सुविधाएं, आवासीय योजना, पार्क का प्रावधान भी लिया गया है। यह स्थान प्रस्तावित एयरपोर्ट व नेशनल हाइवे 27 व 52 के पास है। इससे ट्रांसपोट्र्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस योजना में आवेदकों को राहत देते हुए किस्तों में राशि जमा कराने का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष उज्जवल राठौड़, सचिव राजेश जोशी, विशेषाधिकारी आरडी मीणा, उपमहापौर पवन मीणा सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे।
Read More : महाराष्ट्र के विधायक और राजस्थान पुलिस में जमकर चले लात-घूंसे, हैडकांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
यह है योजना
ट्रांसपोर्ट नगर योजना में 545 वर्ग मीटर के 75 भूखण्ड, 162 वर्ग मीटर के 200 भूखण्ड, 72 वर्ग मीटर के 182 भूखण्ड, 41.4 वर्ग मीटर के 158 भूखण्ड होंगे। इसकी निश्चित दर 6 हजार 800 रुपए वर्ग मीटर होगी। आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकेगा।