सांसों का “कोटा” हुआ फुलः बिरला ने ऑक्सीजन वेन, संदीप ने कांस्ट्रेटर का लगाया अंबार

एक और ऑक्सीजन प्लांट पहुंचा न्यू मेडिकल कॉलेज

  • लोकसभा अध्यक्ष ने अस्पताल परिसर में कराई दस ऑक्सीजन एंबुलेंस की व्यवस्था
  • विधायक ने कोविड-19 मरीजों के लिए 119 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर और 214 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए 

कोटा. कोरोना का कहर अब कोटा के बाशिंदों की सांसें नहीं छीन सकेगा। शुक्रवार को सांसों का कोटा पूरी तरह फुल हो गया। ऑक्सीजन बेड की कमी के चलते कोई मरीज अस्पताल में छटपटाता न फिरे इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10 ऑक्सीजन वेन न्यू मेडिकल कॉलेज परिसर में खड़ी करवा दीं। वहीं विधायक संदीप शर्मा ने सवा करोड़ की विधायक निधि से ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर और सिलेंडर का इंतजाम कर दिया। इतना ही नहीं सीएफसीएल की ओर से मेडिकल कॉलेज में स्थापित होने वाला नया ऑक्सीजन प्लांट भी शुक्रवार को अस्पताल परिसर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः बिड़ला की बड़ी पहलः कोरोना ने छीना कमाऊ पूत, स्कूल कोचिंग थामेंगे उनके बच्चों का हाथ

बेड न मिलने तक वेन में रहेंगे गंभीर मरीज 
कोटा के बाशिंदों के लिए लगातार ऑक्सीजन का इंतजाम करने में जुटे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को अनूठी पहल की। न्यू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते ऑक्सीजन बेड खाली न होने पर मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। जिसके चलते वह एक-एक सांस के लिए अस्पताल के फर्श पर ही छटपटाते रहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लोकसभा अध्यक्ष ने ऐसे मरीजों की मदद के लिए सुपर स्पेशलिटी विंग के बाहर 24 घंटों के लिए 10-10 ऑक्सीजन वेन लगाने की व्यवस्था की है। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ इन वेन में प्राथमिक चिकित्सा का भी पूरी व्यवस्था की गई है। ताकि, जब तक कोरोना मरीज को ऑक्सीजन बेड न मिले तब तक उसका इन वेन में शुरुआती उपचार शुरू कर उनकी जान बचाई जा सके।

यह भी पढ़ेंः डॉ. जिंदल के साथ आया आईएमए, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा वापस लेने की मांग

विधायक ने सवा करोड़ के संसाधन दिए  
वहीं दूसरी ओर विधायक संदीप शर्मा ने नवीन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल को 1.25 करोड़ की विधायक निधि से कोटा के बाशिंदों की सांसें बचाने के लिए संसाधन दिए। विधायक ने शुक्रवार को एक करोड़ की लागत से खरीदे गए 119 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर और 25 लाख रुपए की कीमत के 214 आक्सीजन सिलेंडर हॉस्पीटल प्रशासन को सौंपे। इस मौके पर संदीप शर्मा ने कहा कि इन संसाधनों की मदद से कोरोना के मरीजों के उपचार खासी मदद मिलेगी। इस मौके पर डा. देवेन्द्र विजयवर्गीय, अतिरिक्त प्रधानाचार्य-द्वितीय, डा. सी.एस. सुशील अधीक्षक नवीन चिकित्सालय, डा. नीलेश जैन अधीक्षक सुपरस्पेशीयलिटी चिकित्सालय एवं डा. मिनाक्षी शारदा वरिष्ठ आचार्य मेडिसिन विभाग उपस्थित थे। इसके साथ ही शुक्रवार को सीएफसीएल की ओर से स्थापित करवाया जा रहा नया ऑक्सीजन प्लांट भी न्यू मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। इसे जल्द से जल्द स्थापित कर हॉस्पीटल के बेड पर सीधी ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!