अनशन पर बैठे पटवारियों ने दी चेतावनी, मांगे पूरी करो, वरना जारी रहेगा आंदोलन
कोटा. शहीद दिवस के मौके पर पटवारियों ने मंगलवार को लाडपुरा तहसील के बाहर धरना देकर अनशन किया। राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले जिले के पटवारी विभिन्न मांगों को लेकर गत 34 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Read More : कोटा में 35 KM की रफ्तार से चली हवाएं, खेतों की ओर दौड़े किसान
अनशन में शामिल महिला पटवारी शिवानी चौधरी ने कहा कि हम अपने हक के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। सरकार के अडियल रवैये से पटवारमंडलों में किसानों व काश्तगारों का काम पेंडिंग पड़ा हुआ है। वे लोग कभी तहसील तो कभी पटवार घर के चक्कर काट रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि हमने कोरोनाकाल में वॉलिंटियर के रूप में काम किया। सरकार के अभियानों को जमीनी स्तर सफल बनाने में दिनरात एक कर दिया। घर-घर दस्तक देकर राशन किट बांटने से लेकर कारोना के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके बावजूद सरकार पटवारियों के हितों की अनदेखी कर रही है।
Read More : कोटा में करोनो विस्पोट : एक ही दिन में मिले 79 पॉजीटिव
ये हैं प्रमुख मांगे
ग्रेड पे बढ़ाकर 3600 करने, पदोन्नति में समय सीमा 7,14, 21, 28, 32 वर्ष करने, नो वर्क नो पे के आदेश को वापस लिए जाने सहित कई मांगों को लेकर पटवार संघ आंदोलनरत हैं।