भाजपा के दिग्गज हुए कोरोना के शिकार, बिना मास्क कर रहे थे चुनाव प्रचार
कोटा. निगम चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं की लापरवाही उन पर खासी भारी पड़ गई। कोटा में दांव पर लगी साख बचाने के लिए भाजपा के दिग्गज इस कदर चुनाव प्रचार में मशगूल हो गए कि मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा उपायों की पालना करना तक भूल गए। नतीजन, कोटा निगम चुनाव के प्रभारी सीपी जोशी और किरण माहेश्वरी कोरोना से संक्रमित हो गए।
कोटा में लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी शहर की सरकार यानि नगर निगम पर काबिज चली आ रही है, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार ने कोटा नगर निगम के दो टुकड़े कर उत्तर और दक्षिण में बांट दिया। दो निगम होने से कोटा की स्थानीय राजनीति का पूरा परिदृश्य ही बदल गया। नतीजन, कांग्रेस और भाजपा दोनों निगमों पर काबिज होने के लिए जान झोंके हुए हैं।
संभाल रहे थे प्रचार की कमान
कोटा निगम चुनाव में प्रचार की कमान संभाल रहे चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी और पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बहुमत जुटाने की कोशिश में जुटे थे। जनता का रुख पार्टी प्रत्याशी की ओर मोड़ने में यह दोनों भाजपाई दिग्गज इस कदर उलझे कि कई मर्तबा भीड़ में घिरे होने के बावजूद मास्क लगाने तक की सुध नहीं रही। नतीजन, एक एक कर दोनों दिग्गज कोरोना की चपेट में आ गए।
खुद दी जानकारी
सबसे पहले सांसद सीपी जोशी ने 27 अक्टूबर की रात ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। इसके अगले रोज यानि 28 अक्टूबर की शाम तक किरन माहेश्वरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए कोरोना की चपेट में आ जाने की सूचना दी। दोनों ने कोटा निगम चुनाव के दौरान अपने साथ रहे पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य जांच कराने और क्वारेंटीन होने की सलाह दी है। जिसके बाद कोटा में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि 29 अक्टूबर को कोटा उत्तर नगर निगम के लिए मतदान होना और पार्टी का कोई ऐसा बड़ा नेता या कार्यकर्ता नहीं जो इन दोनों के संपर्क में न आया हो।