कोटा मे भी चलेगा गहलोत का जादू, एक नहीं दोनों निगम जीतेंगेः धारीवाल
कोटा. भीतरघात की आशंका के चलते बाड़ाबंदी कर कोटा से ले जाकर जयपुर के एक होटल मे ठहराए गए कोटा दक्षिण नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को एकजुटता की घुट्टी पिलाई।
Read More: कोटाः उत्तर में कांग्रेस का कब्जा, दक्षिण में निर्दलीय ‘किंगमेकर’
चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत
नवनिर्वाचित पार्षदों से मिलने होटल पहुंचे यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि कोटा मे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चलेगा। कोटा उत्तर ही नहीं कोटा दक्षिण नगर निगम मे भी काग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी। इसके लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या बल मौजूद है और महापौर के चुनाव में हम इसे साबित भी करके दिखा देंगे।
Read More: ड्यूटी से लौट रहे दो दोस्तों को मिनी ट्रक ने कुचला, 15 फीट दूर खाई मिली खून से सनी लाशें
पार्षदों के साथ पहुंचे पार्टी नेता
कोटा दक्षिण के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ कोटा के सभी प्रमुख कांग्रेस नेता भी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। शहर काग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र सांखला, विद्याशंकर गौतम और नईमुद्दीन गुड्डू भी पार्षदों के साथ होटल में ही मौजूद हैं। यूडीएच मंत्री धारीवाल ने इन सभी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने की रणनीति भी बनाई।
Read More: कोटा में 3 हजार लीटर नकली घी पकड़ा, नामचीन ब्रांडों की पैकिंग में होता था सप्लाई
7 को नाम वापसी, 10 को मतदान
महापौर चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी 7 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। यदि कोई प्रत्याशी नाम वापस नहीं लेता है तो 10 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
Read More: पति की उम्र लंबी हो इसीलिए सुहागिनें यहां नहीं रखती करवाचौथ का व्रत
11 नवंबर को उपमहापौर का चुनाव
महापौर के चुनाव के अगले दिन 11 नवंबर को उपमहापौर के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। 11.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन पत्र सही पाए जाने पर यदि मुकाबले की नौबत आती है तो दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। जिसके तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।